प्रयागराज महाकुंभ जा रहे 4 श्रद्धालुओं समेत 6 की मौत, 3 गंभीर, ट्रेलर ने कार को मारी टक्कर

प्रयागराज महाकुंभ जा रहे 4 श्रद्धालुओं समेत 6 की मौत, 3 गंभीर, ट्रेलर ने कार को मारी टक्कर

samacharvani.com
0




अंबिकापुर 

(समाचारवाणी) 

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिला अंतर्गत हाथी नाला थाना क्षेत्र में रविवार की देर शाम 7 बजे क्रेटा कार एवं ट्रेलर में आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे में कार सवार प्रधान आरक्षक समेत 6 लोगों  की मौत हो गई। इनमें पैदल जा रहा एक ट्रक चालक व ट्रेलर चालक भी शािमल हैं। हादसे में कार सवार महिला, मासूम बच्ची समेत 3 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। कार सवार 7 लोग प्रयागराज महाकुंभ में नहाने जा रहे थे। सभी रामानुजगंज के निवासी हैं।

कैसे हुई दुर्घटना 

रामानुजगंज से आज शाम क्रेटा कार क्रमांक सीजी 15 ईबी-4141 में सवार होकर 7 लोग प्रयागराज महाकुंभ जाने निकले थे। वे उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिला अंतर्गत वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर हाथीनाला थाना क्षेत्र के रानीताली में शाम करीब 7 बजे  पहुंचे थे। 

इसी दौरान सामने से डिवाइडर को तोड़ते हुए तेज रफ्तार ट्रेलर ने स्कॉर्पियो को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि कार सवार बलरामपुर जिले के करौंधा थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक रवि मिश्रा पिता ओमप्रकाश मिश्रा 45 वर्ष समेत 4 लोगों की मौके पर ही मौत  हो गई।

जबकि ट्रेलर से कुचलकर पैदल चाय पीकर लौट रहे ट्रक चालक यूपी मिर्जापुर निवासी उमाशंकर पटेल व ट्रेलर चालक की भी मौत हो गई। इस तरह हादसे में कुल 6 लोगों की मौत हुई। जबकि कार सवार प्रधान आरक्षक की पत्नी समेत 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं हादसे के बाद ट्रेलर एक घर से टकराकर रुक गया।

इनकी हुई मौत 

मृतकों में कार सवार रामानुजगंज निवासी प्रधान आरक्षक रवि मिश्रा, सनाउल्ला खलीफा व ट्रक चालक उमाशंकर पटेल शामिल हैं। वहीं हादसे में मृत कार सवार 2 लोगों  तथा ट्रेलर चालक के नाम का पता नहीं चल सका है। घायलों में प्रधान आरक्षक की पत्नी उषा मिश्रा 38 वर्ष समेत 2 अन्य शामिल हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)