77वां एनसीसी दिवस समारोह गरिमामय ढंग से संपन्न

77वां एनसीसी दिवस समारोह गरिमामय ढंग से संपन्न

samacharvani.com
0


 आज अंबिकापुर के मल्टीपरपज स्कूल कैंपस में हर्ष पूर्ण वातावरण में77वां एनसीसी दिवस समारोह गरिमामय ढंग से संपन्न हुआ..



अंबिकापुर

(समाचारवाणी)

शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, अंबिकापुर में आज 77वां एनसीसी दिवस उत्साह एवं गरिमा के साथ मनाया गया।  समारोह में एनसीसी कैडेट्स ने अनुशासन, देशभक्ति एवं समर्पण की भावना का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि कलेक्टर सरगुजा श्री विलास भोस्कर जी के  द्वारा  एनसीसी ध्वज के ध्वजारोहण के साथ हुआ।इस अवसर पर सरगुजा जिले के जिला शिक्षा अधिकारी श्री दिनेश झा उपस्थित रहे।

जूनियर डिवीजन के कैडेट्स ने परेड निरीक्षण, सलामी एवं आकर्षक परेड की  प्रस्तुति दीं । एनसीसी एवं विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। जिन्हें उपस्थित अतिथियों एवं अभिभावकों ने सराहा। 



एनसीसी अधिकारी श्री नवनीत त्रिपाठी ने इस अवसर पर एनसीसी के इतिहास, उद्देश्य एवं युवाओं में राष्ट्रभक्ति जागृत करने में इसकी भूमिका पर प्रकाश डाला।

कलेक्टर सरगुजा श्री विलास भोसकर ने संबोधित करते हुए कहा कि एनसीसी युवाओं में अनुशासन, नेतृत्व क्षमता तथा राष्ट्र सेवा की भावना विकसित करने का महत्वपूर्ण माध्यम है। उन्होंने सभी कैडेट्स को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। 




समारोह का समापन वंदे मातरम एवं राष्ट्रगान के साथ हुआ। इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य  ने भी एनसीसी कैडेट्स को एनसीसी दिवस की शुभकामनाएं दी।कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री एडवर्ड टोप्पो, श्रीमती रीना रानी सहाय,श्री शैलेंद्र सिंह सेंगर, श्री प्रकाश एक्का, श्रीफलेंद्र साहू ,श्री संतोष साहू ,श्री रमेश राय , श्री राजेश अम्बष्ट, श्रीमती कुसुम गुप्ता ,कुमारी आराधना टोप्पो एवं विद्यालय के अन्य समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं का योगदान रहा।



एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)