अंबिकापुर
(समाचारवाणी)
सरगुजा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमोलक सिंह ढिल्लो के नेतृत्व में सरगुजा पुलिस एवं सरगुजा जिले के गैर सरकारी संगठनों के संयुक्त तत्वावधान् में संचालित नवा बिहान नशामुक्ति जागरूकता अभियान एवं परामर्श केंद्र सरगुजा के द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामपुर में नशामुक्ति, साइबर अपराध, साइबर अपराध से सुरक्षा एवं व्यक्तित्व विकास के संबंध में एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाज सेवी अजय तिवारी (कर्मयोग राज्य समन्वयक आर्ट ऑफ लिविंग छत्तीसगढ़) विशिष्ट अतिथि विजय जामनिक कार्यपालन अभियंता जल संसाधन विभाग, भोजराज पासवान एवं अनुज जायसवाल साइबर सेल सरगुजा पुलिस उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संयोजन संस्था के प्राचार्य अमरदीप गुप्ता ने किया।
सर्वप्रथम प्राचार्य अमरदीप गुप्ता ने अतिथियो का स्वागत करते हुए कहा कि आज का कार्यक्रम निश्चित रूप से छात्र -छात्राओं के लिए उपयोगी रहेगा। बढ़ते साइबर अपराध में बच्चों के प्रभावित होने और नशे खोरी की बढ़ती प्रवृत्ति चिंताजनक है हमें मिलजुल कर बढ़ते नशे और बाल अपराधों के साथ साइबर क्राइम के बारे में जागरूक रहना होगा।
मुख्य अतिथि अजय तिवारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि नशे की लत के कारण समाज में कई तरह की घटनाएं घटित होती हैं। जिससे आर्थिक, सामाजिक, शारीरिक एवं मानसिक क्षति होती है। साथ ही नशे की लत लगने के कारणों,नशे के विभिन्न प्रकारों एवं नशे की लत से छुटकारा मिलने के कारणों पर प्रकाश डाला। विशिष्ट अतिथि विजय जामनिक कार्यपालन अभियंता जल संसाधन ने छात्र -छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप सभी अपने लक्ष्य को निर्धारित कर सकारात्मक सोच एवं सही दिशा में हस्तक्षेप करेंगे तो निश्चित सफलता मिलेगी। जीवन को बेहतर बनाने में अनुशासन एवं कड़ी मेहनत राम बाण साबित होगा।
विशिष्ट अतिथि भोजराज पासवान एवं विशिष्ट अनुज जायसवाल ने साइबर फ्राड, डिजिट अरेस्ट,साइबर अपराध,साइबर अपराध से सुरक्षा एवं साइबर अपराध से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला । यह भी सुझाव दिया गया कि साइबर फ्राड होने पर साइबर टोल फ्री नंबर पर तत्काल सूचना दें, जिससे पुलिस एवं प्रशासनिक तंत्र के द्वारा प्रभावी ढंग से हस्तक्षेप किया जा सके।
कार्यक्रम को सफल बनाने में व्याख्यता श्रीमती सोनिया सिन्हा, श्रीमती चंदा श्रीवास्तव, श्री रितेश तिवारी, श्री योगेन्द्र चौबे, श्री अर्जुन बंजारे, श्री कृष्ण कुमार सिंह, श्रीमती अनामिका चक्रवर्ती, श्रीमती नम्रता गुप्ता, श्रीमती बबीता तिवारी, श्रीमती अनिता, श्री शिवानंद राठौर, श्री अमित नामदेव, श्रीमती बिजिट कुजूर, श्रीमती मंजूषा खाखा , श्री ललित राजवाड़े, श्री राजमणी मिश्रा, श्री दुर्गानंदन गोजे एवं नवा बिहान नशामुक्ति जागरूकता अभियान एवं परामर्श केंद्र सरगुजा के संयोजक मंगल पाण्डेय, परामर्शदाता नीरज पाण्डेय एवं रानु पाण्डेय का सराहनीय योगदान रहा।
Samachar vani news, ambikapur
Editor -Sushmasurendra tiwari




