सेमरसोत अभयारण्य क्षेत्र से बड़ी संख्या में अवैध इमारती लकड़ी,औजार ज़ब्त

सेमरसोत अभयारण्य क्षेत्र से बड़ी संख्या में अवैध इमारती लकड़ी,औजार ज़ब्त

samacharvani.com
0




 बलरामपुर

(समाचारवाणी)

 सेमरसोत अभ्यारण्य में संगठित लकड़ी चोरों द्वारा अभ्यारण क्षेत्र के जंगलों में साल लकड़ी की अवैध कटाई और परिवहन के खबर के बाद अब सेंचुरी वन अमला एक्शन मोड में है, और अब इलाके में सर्चिंग कार्यवाही शुरू की जा रही है। आज कोदौरा ग्राम में बड़ी मात्रा में साल चिरान ज़प्त कर वन अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई।

सेमरसोत अभ्यारण्य के कोदौरा में बड़ी मात्रा में इमारती जप्त की गई है। सेमरसोत अभ्यारण्य के घाघरा बीट के ग्राम झलरिया के पटेल पारा में मुखबिर की सूचना पर भागी पिता कृष्णा एवम अर्जुन यादव पिता मानिकचंद यादव के घर में उप निदेशक, एलिफेंट रिज़र्व सरगुजा के निर्देश पर अधीक्षक सेमरसोत अभ्यारण्य बी एस भगत के मार्गदर्शन में रेंजर कोदौरा विनय टंडन के नेतृत्व में सर्च कर घर से बीजा लट्ठा 3 नग, साल चिरान 24 नग एवम बीजा चिरान 39 नग भारी मात्रा में इमारती लकड़ी और फर्नीचर बनाने का औजार जप्त किया गया है। जप्त वनोपज की राशि 30000 रुपये आंकी गई है। जप्त वनोपज की जप्ती की कार्यवाही कर भारतीय वन अधिनियम 1927 एवम वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत पीओआर प्रकरण दर्ज कर सभी वनोपज को डिपो परिवहन करा दिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)