विधायक के जाति प्रमाण पत्र मामले में आदिवासी समाज ने बलरामपुर हाईवे में किया जोरदार प्रदर्शन, हुआ चक्का जाम

विधायक के जाति प्रमाण पत्र मामले में आदिवासी समाज ने बलरामपुर हाईवे में किया जोरदार प्रदर्शन, हुआ चक्का जाम

samacharvani.com
0



बलरामपुर

(समाचारवाणी)

 आज सर्व आदिवासी समाज द्वारा प्रतापपुर विधायक शकुंतला पोर्ट के जाति प्रमाण पत्र मामले में नेशनल हाईवे 343 पर विद्रोह प्रदर्शन कर चक्का जाम किया आंदोलनकारी आज दोपहर बड़ी संख्या में बलरामपुर कलेक्ट्रेट पहुंचे और उन्होंने पक्षपात का आरोप लगाते हुए निष्पक्ष जांच की मांग के साथ देर तक प्रदर्शन और चक्का जाम किया.विधायक शकुंतला पोर्ते के जाति प्रमाणपत्र के विवाद को लेकर गुरुवार को बलरामपुर में सर्व आदिवासी समाज ने नेशनल हाईवे पर चक्काजाम करते हुए प्रदर्शन किया।

 हाईकोर्ट बिलासपुर के निर्देश पर बलरामपुर कलेक्टर ने विधायक को दस्तावेज जमा करने का नोटिस दिया था। विधायक के वकील ने गुरुवार को दस्तावेज जमाकर दिया है। सर्व आदिवासी समाज ने सुनवाई की अगली तिथि 11 दिसंबर को फैसला सुनाने की मांग रखी।

प्रतापपुर विधायक शकुंतला पोर्ते के जाति प्रमाणपत्र को फर्जी बताते हुए वाड्रफनगर इलाके के धन सिंह धुर्वे और एक अन्य आवेदक ने हाईकोर्ट बिलासपुर में याचिका लगाई है। याचिका में दावा किया गया है कि विधायक मूलतः उत्तरप्रदेश के मऊ की निवासी हैं। मऊ में गोंड़ जाति अजा वर्ग में अधिसूचित है।याचिका के अनुसार शकुंतला पोर्ते का विवाह वाड्रफनगर क्षेत्र के बहादुर के साथ हुआ था। वर्ष 2002-03 में शकुंतला पोर्ते का जाति प्रमाणपत्र वाड्रफनगर एसडीएम ने जारी किया है।



सर्व आदिवासी समाज  ने किया जोरदार प्रदर्शन,  एन एच 343 पर किया चक्काजाम

विधायक की जाति प्रमाणपत्र के मामले में तुरंत सुनवाई की मांग करते हुए सर्व आदिवासी समाज के लोग गुरुवार को बड़ी संख्या में बलरामपुर पहुंचे और कलेक्टोरेट के सामने धरना दिया। विधायक के वकील ने दस्तावेज जमा करने के बाद प्रशासन ने अगली सुनवाई के लिए 11 दिसंबर की तारीख तय की है।

सर्व आदिवासी समाज ने आरोप लगाया कि मामले को जानबूझकर लंबित रखा जा रहा है और सुनवाई में देरी की जा रही है। इसके विरोध में उन्होंने जमकर नारेबाजी की और कुछ समय के लिए नेशनल हाईवे-343 को जाम कर दिया। उन्होंने प्रशासन से यह मांग भी की कि पहले यह भरोसा दिया जाए कि 11 दिसंबर को निर्णय लिया जाएगा, तभी वे हटेंगे।






एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)