धान बिक्री पंजीयन की समस्याओं को लेकर किसानों ने किया प्रदर्शन

धान बिक्री पंजीयन की समस्याओं को लेकर किसानों ने किया प्रदर्शन

samacharvani.com
0




राजपुर (बलरामपुर)

(समाचारवाणी)

 राजपुर इलाके के कृषक इन दिनों धान पंजीयन में हो रही परेशानी और एग्रोस्टेक पोर्टल में पंजीयन फसल की भिन्नताएवं रकबा सुधार को लेकर परेशान हैं।आज युवा नेता नीरज तिवारी के नेतृत्व में किसानों ने राजपुर एसडीएम से मुलाकात कर अपनी सभी परेशानियों को विस्तार से बताया।

 राजपुर के पूर्व जनपद सदस्य एवं कांग्रेसी नेता नीरज तिवारी ने किसानों के साथ एसडीएम कार्यालय पहुंचकर धान बेचने में हो रही परेशानी,एग्रोस्टेट पोर्टल में संशोधन,वन भूमि में धान उपज की बिक्री, सहित अन्य समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा।

युवा नेता नीरज तिवारी ने राजपुर अनुभाग के किसानों के साथ अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय में राजपुर एसडीएम श्री देवेंद्र प्रधान को ज्ञापन सौंप वन भूमि पट्टा प्राप्त किसानों के धान कीफसल के पंजीयन नहीं होने से एवं राजस्व भूमि की फसलों का रकबा शून्य होने के बाद सुधार कार्य समय पर नहीं होने से हो रही समस्याओं के सुधार की मांग रखी।

 आज राजपुर में लगभग 200 कृषको की फसल रकबा में धान की बिक्री प्रभावित होने, और एग्रो स्टेट पोर्टल में पंजीयन में भी विसंगति के कारण गिरदावरी में दर्शाये गए धान की फसल में भिन्नता, वनभूमि के धान की बिक्री, पंजीयन की समस्या सहित राजपुर ब्लॉक के किसानों की कई समस्याएं राजपुर एसडीएम के समक्ष रखी। राजपुर एसडीएम ने मामले की जांच कर उचित निराकरण हेतु आश्वासन दिया है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)