जमीन राजिस्ट्री को लेकर नये नियमों के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी ने घड़ी चौक पर किया पुतला दहन

जमीन राजिस्ट्री को लेकर नये नियमों के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी ने घड़ी चौक पर किया पुतला दहन

samacharvani.com
0




अंबिकापुर

(समाचारवाणी)

छत्तीसगढ़ में जमीन राजिस्ट्री को लेकर विष्णु देव साय की भाजपा सरकार के द्वारा तय किये गए नये नियमों के विरोध में आज जिला कांग्रेस कमेटी सरगुजा ने घड़ी चौक पर मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया। राज्य सरकार ने जमीन राजिस्ट्री को लेकर जो नई गाइडलाइंस लाया है उसके अनुसार अब किसी भी जमीन की कीमत का मूल्यांकन उसके बाजार मूल्य के हिसाब से किया जाएगा। कांग्रेस शासन में यह व्यवस्था थी कि बाजार मूल्य पर 30 प्रतिशत छूट देकर उसपर 4 प्रतिशत राजिस्ट्री शुल्क लिया जाता था। 



नई गाइडलाइंस के अनुसार जहाँ राजिस्ट्री शुल्क के निर्धारण का आधार बाजार मूल्य को बनाया गया है वहीं पंजीकरण शुल्क को 4 प्रतिशत ही रखा गया है। इससे भूमि के मूल्य में भारी वृद्धि होना तय है। दूसरी व्यवस्था यह बनाई गई है कि यदि कोई भू-खंड मुख्य मार्ग पर है तो उस भू-खंड को दो हिस्से में बांटकर उसके बाजार मूल्य का निर्धारण किया जायेगा। सड़क से लगी सामने की भूमि की कीमत की कीमत पीछे की भूमि से अधिक आकलित की जायेगी। जबकि पहले पूरे भू-खंड का एक कीमत निर्धारित होता था। इस कारणवश भी भूमि की कीमतों में भारी वृद्धि की संभावना है। प्रदेश की भाजपा सरकार के इस कदम के कारण आमजन के साथ ही व्यापारियों और रियल स्टेट कारोबारियों पर बड़ा आर्थिक भार पड़ना सुनिश्चित है। इसी के विरोध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आवाह्न पर जिला कांग्रेस कमेटी सरगुजा ने आज घड़ी चौक पर पुतला दहन किया। 

इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री बालकृष्ण पाठक ने कहा कि छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार लोककल्याणकारी कार्य करने के बजाय एक व्यापारी की तरह व्यवहार कर रही है। ये सरकार आम जनता को किसी भी प्रकार की राहत देने को तैयार नहीं है। सरकार ने पहले बिजली कीमतों को बढ़ाया और बिजली बिल हाफ योजना को समाप्त किया और अब राजिस्ट्री कीमतों के भार जनता पर डाल दिया है। प्रदेश के वित्तमंत्री ओ पी चौधरी पर तंज करते हुए कहा कि उनकी अदूरदर्शिता के कारण प्रदेश आर्थिक संकट में है। सरकार से आमजन को कुछ हासिल नहीं हो रहा है, उल्टे ओ पी चौधरी जनता पर आर्थिक भार डाल रहे हैं। जिला कांग्रेस कमेटी ने पुतला दहन के इस कार्यक्रम के आयोजन का दायित्व युवा कांग्रेस सरगुजा को सौंपा था।  युवा कांग्रेस ने जिलाध्यक्ष विकल झा के नेतृत्व में पुतला दहन के इस कार्यक्रम का संपादन सफलता पूर्वक किया, जिसकी सराहना कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने की। 

इस दौरान हेमंत सिन्हा, ए पी सांडिल्य,  डॉ लालचंद यादव, दुर्गेश गुप्ता,  संजीव मंदिलवार, अनूप मेहता, जमील खान, संजय सिंह, लोकेश कुमार, अमित तिवारी राजा, विकल झा, मदन जायसवाल, मो अख़्तर चम्मा, प्रीति सिंह,चंद्रप्रकाश सिंह,  निकी खान, सोहन जायसवाल, अमित सिन्हा, सौरभ फिलिप, जीवन यादव, उत्तम राजवाड़े, निखिल विश्वकर्मा, अमित सिंह, अविनाश कुमार, विकास शर्मा, रोशन कन्नौजिया, चंचला सांडिल्य,  साधना कश्यप, सरोज मरावी, शमा परवीन, आकाश यादव, शिवांशु गुप्ता, तरणराज सिंह, सीपू सिंह, सतीश घोष, आकाश अग्रहरि, हिमांशु अग्रवाल, संजर नवाज, आशीष फिलिप, समर्पण एक्का, लोलर सिंह, आयुष सोनी, आकिब खान, अयान खान, रोहन साहू आदि मौजूद थे।



एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)