चिराग सोशल सोशल वेलफेयर सोसायटी ने आयोजित किया कम्यूनिटी इवेंट्स

चिराग सोशल सोशल वेलफेयर सोसायटी ने आयोजित किया कम्यूनिटी इवेंट्स

samacharvani.com
0


 रायपुर      

(समाचारवाणी)

 राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन नई दिल्ली एवं  छत्तीसगढ़ राज्य एड्स नियंत्रण समिति रायपुर के सहयोग से  चिराग सोशल वेलफेयर सोसायटी अम्बिकापुर द्वारा संचालित लक्ष्यगत हस्तक्षेप परियोजना भाटापारा के द्वारा कम्युनिटी इवेंट कार्यक्रम का आयोजन पुरानी बस्ती बलौदाबाजार में किया गया। कार्यक्रम  का शुरुआत अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात् अतिथियों का स्वागत संस्था के कार्यकर्ताओं के द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर किया गया। 



लक्ष्यगत हस्तक्षेप परियोजना के परियोजना प्रबंधक दशोदी सिंह ने अतिथियों एवं उपस्थित समुदाय के लोगों का स्वागत करते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि विगत 13  वर्षों से  बलौदाबाजार जिले में  लक्ष्यगत हस्तक्षेप परियोजना का सफलतापूर्वक संचालन किया जा रहा  है। संस्था द्वारा एचआईवी /एड्स के संबंध में काम करने का मुख्य उद्देश्य एचआईवी/एड्स को नियंत्रित करना है। तथा उच्च जोखिम समूह को नियमित रूप से  जांच कराने व एड्स से जुड़े हुए विषयों पर जागरूक करना है।

 जिला चिकित्सालय बलौदाबाजार में एच.आई.वी/एड्स का  जांच मुफ्त में किया जाता है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कार्यक्रम समन्वयक जिला चिकित्सालय बलौदाबाजार से आलोक दुबे उपस्थित रहे। साथ ही, डॉट प्लस टीबी , एचआई वी समन्वयक खगेश्वर पटेल जिला चिकित्सालय बलौदाबाजार द्वारा टी बी के लक्षण, दुष्प्रभाव,  उपचार के संबंध में विस्तार से बताया गया। जो टी बी  के मरीज हैं उसे पूरक पोषण आहार के लिए सहयोग राशि दिया जाता है। जिला अस्पताल बलौदाबाजार से आई सी टी सी कॉउंसलर प्रीति कश्यप के द्वारा एच आई वी/एड्स होने के कारण, बचाओ,  भ्रान्ति एवं 2017 एक्ट के बारे में विस्तार रूप से जानकारी अवगत कराया गया। साथ ही बताया गया कि जिला अस्पताल में  किशोरी बालिकाओं के लिए भी काउन्सलिंग सेंटर की सुविधा उपलब्ध है।  



आउटरीच वर्कर धनंजय पटेल  ने अपने उद्बोधन में कहा कि महिलाएं अपने आपको  स्वस्थ रखेंगे। तो अपने बच्चों, अपने परिवार को स्वस्थ रखेंगे।  इसके लिए  हमें जागरूक होना बहुत जरुरी है। समुदाय को एचआईवी/एड्स , क्षयरोग, कुपोषण एवं अन्य संक्रामक बीमारियों से लड़ने हेतु चिराग सोशल वेलफेयर सोसायटी लक्ष्यगत हस्तक्षेप परियोजना भाटापारा एवं स्वास्थ्य विभाग  द्वारा सतत् प्रयास किया जा रहा है। संस्था एवं स्वास्थ्य विभाग का सकारात्मक सहयोग करना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है। क्योंकि इनके द्वारा एच आई वी/एड्स संक्रमण को रोकने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है।  

महिला एवं बाल विकास विभाग महिला सशक्तिकरण हब परियोजना से नम्रता साहू के द्वारा सखी वन स्टॉफ सेंटर, महिला हेल्प लाइन, महतारी वंदन योजना, सुकन्या योजना, बेटी बाचाओ बेटी पढ़ाओ समस्त राज्य सरकार की योजना के बारे में जानकारी अवगत कराया गया।  सांस्कृतिक कार्यक्रम  नृत्य ने मनमोहक प्रस्तुति दी। सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र भेंटकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन लक्ष्यगत हस्तक्षेप परियोजना भाटापारा के अनुश्रवन एवं मूल्यांकान अधिकारी  दशोदा  साहू  के द्वारा किया गया  एवं काउन्सलर सुलोचना देवांगन के द्वारा अतिथियों, प्रतिभागियों एवं समुदाय का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार व्यक्त किया गया।

 कार्यक्रम को सफल बनाने में आउट रीच वर्कर  बिंदेश्वरी टंडन, प्रियंका मेश्राम, अनिता लहरे, रिंकी देवदास, बिहान योजना से धात्री केवट ,साथी शिक्षक सुखबाई बंजारे, ललिता सोनवानी, सतीश गेंदरे, रोशनी बंजारे, जिला चिकित्सालय बलौदाबाजार से यशवंत पटेल, अभिप्सा जेना, ए. एम. सुशाप्रीतम, राजकुमार चौबे,  मौली माता भवन के अध्यक्ष देवेंद्र वैष्णव का सराहनीय योगदान रहा।



एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)