रायपुर
(समाचारवाणी)
आज सुबह छत्तीसगढ़ में EOW-ACB की टीम ने रायपुर, बिलासपुर, सरगुजा, बलरामपुर और कोंडागांव में 20 ठिकानों पर एक साथ छापे मारे हैं। बताया जा रहा है यह छापेमारी आबकारी और DMF घोटाले से जुड़ी है। सभी छापे में भारी संख्या में दस्तावेज बरामद कर उनकी सघन जांच की जा रही है।
सरगुजा में EOW-ACB की टीम ने पशु चिकित्सक डॉ तनवीर अहमद के अंबिकापुर स्थित निवास में छापेमारी की है डॉक्टर तनवीर अहमद सरगुजा जिला पंचायत के साथ उप संचालक के पद पर बलरामपुर एवं अंबिकापुर में कार्य कर चुके हैं आज तक के दो इनोवा वहां में पहुंचे अधिकारियों ने सभी ठिकानों पर एक साथ दबिश देकर पूरे मकान के दस्तावेजों की जांच के साथ कॉल रिकॉर्ड के साथ आवश्यक दस्तावेज, घोटाले के साक्ष्य जुटा रही है।
बताया जाता है कि घोटाले के तार कांग्रेसी शासन में आबकारी मंत्री एवं डीएमएफ घोटाले से जुड़े हुए हैं। इसके साथ ही सत्तीपारा निवासी डीएमएफ. के सप्लायर अमित अग्रवाल, बलरामपुर जिले के राजपुर में व्यवसायी मनोज अग्रवाल के ठिकानों पर छापेमारी की है। रायपुर में टीम ने पूर्व आबकारी आयुक्त निरंजन दास के ठिकानों पर भी छापे मारे हैं। इसके साथ ही बलरामपुर जिले के राजपुर में भी कार्रवाई जारी है।



