लिव इन रिलेशन में रह रही महिला का तालाब में मिला शव, मौत की जांच में जुटी पुलिस

लिव इन रिलेशन में रह रही महिला का तालाब में मिला शव, मौत की जांच में जुटी पुलिस

samacharvani.com
0

 


बलरामपुर (राजपुर)

(समाचारवाणी)

 बलरामपुर जिले के थाना राजपुर अंतर्गत चौरा ग्राम के कंसदोंहर एरिया में एक संदिग्ध परिस्थिति में युवती की मौत के मामले में आज राजपुर पुलिस फॉरेंसिक टीम और स्थानीय प्रशासन ने घटनास्थल की जांच के साथ आवश्यक जानकारी जूठनी शुरू कर दी है। राजपुर पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद एवं सभी तथ्यों की विवेचना के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।



 गुरुवार 4 दिसंबर की शाम लगभग 7 बजे महिमा सोनवानी (30 वर्ष) का शव गांव के पास स्थित तालाबनुमा डैम में तैरता हुआ मिला। मृतका पिछले 6 वर्षों से सुखराज ( 27 वर्ष) के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी। दोनों गांव के ही धनसाय बारगाह के यहां ईंट बनाने का कार्य करते थे।

मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार की शाम काम खत्म होने के बाद महिमा, सुखराज और गांव के ही एक अन्य व्यक्ति ने मिलकर शराब का सेवन किया। इसके बाद तीनों जंगल की ओर लकड़ी लेने गए थे। देर शाम तक महिमा के घर न लौटने पर परिजनों को शंका हुई, जिसके बाद ग्रामीणों के साथ उसकी तलाश शुरू की गई।



तलाशी के दौरान डैम के पास महिमा की चप्पल, झोला और कपड़े बिखरे हुए मिले। कुछ दूरी पर पानी में तैरता हुआ महिमा का शव दिखाई दिया। परिजनों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची राजपुर पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया और फॉरेंसिक टीम को जांच हेतु बुलाया।

घटना के बाद मृतका के मायके पक्ष ने हत्या की आशंका जताते हुए मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और फिलहाल पूरे मामले की जांच जारी है।

राजपुर थाना प्रभारी भारद्वाज सिंह ने आज बताया कि घटना स्थल की जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को आज बुलाया गया था टीम ने मौका मुआयना कर स्थल देखते हुए इसे प्रथम दृश्य हत्या का मामला नहीं माना है। मृतक के पोस्टमार्टम और बिसरा रिपोर्ट हेतु निर्देशित किया गया है.। समस्त साक्ष्य के परीक्षण एवं पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारण का पता चल सकेगा। इन्होंने कहा कि  एक साथ दो बोतल शराब तीन लोगों ने पी थी और उसके बाद रास्ते में पड़ने वाले तालाब में उसकी लाश मिली।घटना के संबंध में पुलिस टीम स्थल परीक्षण कर रही है।फॉरेंसिक रिपोर्ट, पीएम रिपोर्ट,बिसरा रिपोर्ट और विवेचना के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।

 जांच के बाद ही पता चलेगा कि मामला दुर्घटना, आत्महत्या या फिर कोई आपराधिक घटना है। जांच रिपोर्ट के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा जिसके बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)