43 हाथियों के विचरण से ग्रामीण दहशत में, एक घर तोड़ा,19 किसानों की फसल रौन्दी

43 हाथियों के विचरण से ग्रामीण दहशत में, एक घर तोड़ा,19 किसानों की फसल रौन्दी

samacharvani.com
0



राजपुर (बलरामपुर) 

(समाचारवाणी) 

कल से राजपुर वन परिक्षेत्र के चांची सर्कल में जमे 35 जंगली हाथियों के दल ने बीती रात डकवा एवं चाची ग्राम के 7 किसानों की खड़ी फसल को चौपट कर दिया। किसानों के खेत में खड़े धान की फसल को हाथियों ने नुकसान पहुंचाया है। वन विभाग का निगरानी दल शाम ढलते ही हाथियों की निगरानी में जुट जाता है।आज 35 हाथियों का यह दल राजपुर वन क्षेत्र के कक्ष क्रमांक 2729 में दिन भर जमा रहा। 

आज दूसरे दिन फिर से हाथियों के दल ने धान के खेतों की ओर जाना शुरू किया है।चांची से लगे डकवा, खुखरी,मदरीदंड उद्धवाकटरा, करजी ग्रामों के किसान अपने गांव की सीमा में हाथियों को रोकने के लिए शोर शराबा कर रहे हैं। जंगली हाथी से रोकने मशाल और टॉर्च जलाकर ग्रामीण हाथियों को खदेड़ने का प्रयास कर रहे हैं। डी.एफ.ओ. अशोक तिवारी के निर्देश पर राजपुर एसडीओ रवि श्रीवास्तव एवं रेंज ऑफिसर महाजन साहू ने अपनी निगरानी टीम, के साथ आज प्रभावित ग्राम करजी,डकवा, चांची,मदरीडांड का दौरा कर ग्रामीणों को समझाइश और हाथियों से दूर रहने का संदेश दिया। सात किसानों के फसलों के नुकसान का आकलन किया जा रहा है।

8 हाथियों का दूसरा दल अर्जुनगढ़, जगिमा के जंगल में 

 दूसरे दल में आठ हाथियों का दल बीती रात मरका डांड गोपालपुर, करवां कुंदी,उलिया उफिया होते हुए शंकरगढ़ वन परिक्षेत्र के जगिमा, पटना, नवापारा के जंगलों में विचरण कर रहा है। आज दिन भर हाथी अर्जुनगढ़ की पहाड़ी में विश्राम किए.

शंकरगढ़ रेंज ऑफिसर अखिलेश जायसवाल पूरी निगरानी दल के साथ हाथियों से जनहानि फसल हानि रोकने के लिए सुरक्षा के इंतजाम कर रहे हैं। आठ हाथियों के दल द्वारा रास्ते में लगभग 12 किसानों के फसलों को नुकसान पहुंचा है, वहीं पटना में मिलेश पैकरा के मकान को तोड़ दिया । राजपुर इलाके में इन दो हाथियों के दल से ग्रामीण भयभीत हैं और अलाव जलाकर रात्रि जागरण कर रहे हैं। इलाके के पहाड़ी कोरबा, कोड़ाकू, पंडो,जनजाति को जंगल किनारे से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। खेतों की रखवाली करने वाले किसानों को भी हाथियों से अलर्ट रहने की समझाइश दी गई है। नेशनल हाईवे 343 पर हाथियों के आवागमन  को देखते हुए सुरक्षा बढ़ाई गई है।

ठंड भरी रात में वन अमला सुरक्षा में मुस्तैद..





:

राजपुर ब्लॉक के ग्राम डकवा में  उप वनमंडलाधिकारी रवि श्रीवास्तव ने ग्रामीणों की बैठक लेकर ग्रामीणों को सुरक्षा उपाय की जानकारी दी. 






35 हाथियों से जानमाल की सुरक्षा हेतु राजपुर रेंजर महाजन साहू निगरानी दल का नेतृत्व कर रहे हैं. डिप्टी रेंजर अशोक शुक्ला, वनपाल अमृत सिंह अपनी टीम के साथ हाथियों के पीछे हैं और ग्रामीणों को हाथियों से दूर रखने का प्रयास मशाल, टॉर्च जलाकर कर रहे हैं.








गागर पुल के ऊपर हाथियों के आवागमन के मार्ग पर भी निगरानी ताकि नेशनल हाइवे 343 पर सुरक्षित आवागमन हो सके.


pics by Surendra 

(Samachar vani news desk, Ambikapur) 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)