बलरामपुर (राजपुर)
(समाचारवाणी)
आज नगर पंचायत राजपुर में चुनाव कार्यालय का फीता काटकर उदघाटन कर कार्यकर्ता सम्मेलन को अपने जोशीले उद्बोधन से सामरी विधायक श्रीमती उद्देश्वरी पैकरा ने स्थानीय निकाय चुनाव में भाजपा के परचम लहराने संकल्प दिलाया।
सभी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और प्रत्याशीगण एक स्वर में नगर पंचायत राजपुर में भाजपा का परचम लहराने का संकल्प लिए एवं सभी साथ के बैठकर भोजन किया ।
इस अवसर पर जिला महामंत्री संजय सिंह, रामलखन पैकरा, जगवंशी यादव,राधेश्याम अग्रवाल,अनिल दुबे,संतोष पाण्डेय, मनोज बंसल,संतोष तिवारी, उदय यादव, बंशीधर अग्रवाल, राजपुर के वरिष्ठ पदाधिकारीगण, नगर पंचायत राजपुर के अध्यक्ष प्रत्याशी, सभी पार्षद प्रत्याशी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।