सड़क सुरक्षा -जीवन रक्षा" विषय पर जिला स्तरीय वाद- विवाद प्रतियोगिता संपन्न

सड़क सुरक्षा -जीवन रक्षा" विषय पर जिला स्तरीय वाद- विवाद प्रतियोगिता संपन्न

samacharvani.com
0






अंबिकापुर

(समाचारवाणी)

समाज में लगातार हो रही दुखद् सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए छत्तीसगढ़ में प्रदेश स्तर पर  युवाओं एवं समुदाय को जागरूक करने के उद्देश्य से  "सड़क सुरक्षा -जीवन रक्षा" विषय पर जिला स्तरीय वाद- विवाद प्रतियोगिता दिनांक 30 अगस्त को को राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में  श्रीमती निरुपा सिंह जिला पंचायत अध्यक्ष के मुख्य आतिथ्य एवं  श्रीमती पायल सिंह तोमर जिला पंचायत सदस्य,श्री करता राम गुप्ता वरिष्ठ पार्षद एवं समाजसेवी  एवं  श्री दिनेश झा जिला  शिक्षा अधिकारी के विशिष्ठ आतिथ्य में संपन्न हुआ।

 प्रतियोगिता में निर्णायक दल के रूप में यातायात पुलिस से श्री अभय तिवारी, श्री करता राम गुप्ता, श्री मंगल पाण्डेय, श्री सुनील तिवारी,सुश्री मंजू कुजूर प्राचार्य हायर सेकेंडरी स्कूल बड़ा दमाली एवं श्रीमती अनिता विश्वकर्मा व्याख्याता हॉयर सेकेंडरी स्कूल  परसा उपस्थित थे।



कार्यक्रम की शुरुवात मां सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।  तत्पश्चात् अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ भेंट कर किया गया।  

मुख्य अतिथि  श्रीमती निरुपा सिंह ने कहा कि सरगुजा क्षेत्र में जिस प्रकार से दुर्घटनाएं हो रही हैं ।उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि अपनी सुरक्षा आप स्वयं करें। युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवा सिर्फ एक उम्र नहीं होती है। आप चाहो तो समाज बदल सकते हो । समाज के विकास में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।समाज का रूप बदल सकते हो।  श्रीमती पायल सिंह तोमर ने कहा कि जिस तरह विद्यालय में हम अनुशासन में रहते हैं ।।उसी प्रकार यातायात में भी अनुशासन में रहे तो ,किसी भी अप्रिय स्थिति से बचा जा सकता है। वाहन धीरे चलाएं। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में यातायात से संबंधित जो भी कमियां हैं उन्हें भी दूर करने का प्रयास किया जाये।



जिला शिक्षा अधिकारी श्री दिनेश झा ने कहा कि आज युवा असावधानी पूर्वक वाहन चलाने एवं अन्य कारणों से दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं ।जो अत्यंत दुखद है। युवा पीढ़ी अपनी सुरक्षा के प्रति उतना जागरूक नहीं है जितना कि  उसे होना चाहिए।इस विषय पर गहन चिंतन एवं जन जागरूकता की आवश्यकता है।



     श्री करता राम गुप्ता ने अपने उद्बोधन में कहा कि लोगों को अपने देश के यातायात नियमों की जानकारी होना अत्यंत आवश्यक है। सरगुजा में प्रतिदिन दुर्घटना होती है। जिसमें लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ती है। इस प्रकार के कार्यक्रम चलाने से निश्चित रूप से लोगों में जागरूकता आएगी।

 वरिष्ठ समाजसेवी श्री मंगल पाण्डेय  ने कहा कि सही मायने में जागरूकता का आशय यह है कि जो भी  सूचना एवं जानकारी हम रखते हैं ।उसे अपने जीवन में भी आत्मसात् एवं लागू करना। सिर्फ नियम कानून की जानकारी ही काफी नहीं है। उसका तत्परता से पालन करने पर ही हम अपने लक्ष्य में सफल हो पायेंगे। 


ज्ञात हो कि आज के जिला स्तरीय प्रतियोगिता में पूर्व में विकास खंड स्तर पर आयोजित हुए प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागियों ने भाग लिया। सरगुजा जिले के सात विकास खंड से कुल 18 विद्यालय के छात्रों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। लखनपुर विकासखंड से एक , उदयपुर विकासखंड से दो तथा अंबिकापुर, सीतापुर मैनपाट ,बतौली एवं लुण्ड्रा विकासखंड से तीन तीन विद्यालयों के प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतिभागियों ने बेहतर तरीके से तर्क -वितर्क किया। विषय के  पक्ष में विचार व्यक्त करने वाले छात्र-छात्राओं ने ज्यादा मजबूती के साथ डटे रहे ।परंतु कई विषयों पर विपक्ष ने भी पक्ष की बोलती बंद कर दी। 

 कार्यक्रम का समापन परिणाम की घोषणा के साथ किया गया।प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शाकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अंबिकापुर, द्वितीय पुरस्कार सेजस  सोहगा , तृतीय स्थान शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बतौली ने प्राप्त किया ।साथ ही प्रथम सांत्वना पुरस्कार सेजस ब्रह्मपारा अंबिकापुर  द्वितीय सांत्वना पुरस्कार सेजस बतौली एवं तृतीय सांत्वना शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लुण्ड्रा चतुर्थ सांत्वना पुरस्कार शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बतौली एवं पांचवां सांत्वना पुरस्कार शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सीतापुर एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उदयपुर ने संयुक्त रूप प्राप्त किया। साथ ही प्रतिभागियों को नकद पुरस्कार भी वितरित किया गया।

 प्रथम पुरस्कार रु 7000, द्वितीय पुरस्कार रु 5000 , तृतीय पुरस्कार रु 3000, एवं सांत्वना पुरस्कार रु 2000 का रहा। कार्यक्रम का आयोजन  गिरीश गुप्ता,जिला परियोजना अधिकारी जिला साक्षरता के कुशल नेतृत्व में किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को आगामी 6 सितंबर 2025 को संभाग स्तरीय आयोजित होने वाले वाद - विवाद प्रतियोगिता में में भाग लेंगे।



 S. Tiwari, (Editor)

(Samachar vani news, ambikapur) 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)