गाली वाली कांग्रेस” की घटिया राजनीति उजागर – अखिलेश सोनी

गाली वाली कांग्रेस” की घटिया राजनीति उजागर – अखिलेश सोनी

samacharvani.com
0


प्रधानमंत्री एवं उनकी स्वर्गीय माता पर अभद्र टिप्पणी कांग्रेस की हताशा का प्रतीक



अंबिकापुर

(समाचारवाणी)

आज संकल्प भवन भाजपा कार्यालय अंबिकापुर में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए प्रदेश महामंत्री अखिलेश सोनी ने कहा कि हाल ही में बिहार में कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा जिस प्रकार से देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी एवं उनकी स्वर्गीय माता जी के लिए अभद्र और अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया गया, वह निंदनीय एवं शर्मनाक है। भाजपा जिला उपाध्यक्ष विनोद हर्ष, पूर्व मंडल अध्यक्ष मधुसूदन शुक्ला, संवाद प्रमुख संतोष दास, सह संवाद प्रमुख रूपेश दुबे, पार्षद मनोज गुप्ता एवं मंडल अध्यक्ष कमलेश तिवारी के उपस्थिति में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए अखिलेश सोनी ने कहा कि यह पहली बार नहीं है, पिछले कुछ दिनों से राहुल गांधी लगातार प्रधानमंत्री जी को ‘तू’ कहकर संबोधित कर रहे हैं, जो शिष्टाचार और राजनीतिक मर्यादा की सीधी अवहेलना है। भारतीय लोकतंत्र में संवाद की मर्यादा का सम्मान करना जरूरी है और ऐसी अभद्र भाषा को किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किया जा सकता।



उन्होंने कहा कि बिहार जैसी पावन भूमि, जहाँ चाणक्य जैसे नीति-निर्माता, बुद्घ जैसे विश्वगुरु और ज्ञान-विज्ञान की धारा प्रवाहित हुई, वहाँ राहुल गांधी द्वारा ऐसी भाषा का प्रयोग करना उस धरती के गौरव का अपमान है। बिहार की जनता निश्चित ही इस पर राहुल गांधी को करारा जवाब देगी।प्रदेश महामंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का यह कोई नया चरित्र नहीं है। संसद सत्र के दौरान भी कांग्रेस सांसद बार-बार ‘चोर-चोर’ कहकर प्रधानमंत्री जी को अपमानित करते रहे, यहाँ तक कि लोकसभा अध्यक्ष को भी कहना पड़ा कि ऐसी भाषा से मर्यादा चकनाचूर हो रही है।



उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक देशों में कहीं भी ऐसी परंपरा नहीं मिलती कि राष्ट्रपति या प्रधानमंत्री के लिए ‘नाली का कीड़ा’, ‘कांकरेव’, ‘मौत का सौदागर’ जैसे शब्दों का प्रयोग किया जाए। कांग्रेस पार्टी के नेताओं का यह रवैया न सिर्फ असंसदीय है, बल्कि भारत की लोकतांत्रिक गरिमा पर हमला है।

प्रदेश महामंत्री अखिलेश सोनी ने कहा कि राहुल गांधी स्वयं कांग्रेस पार्टी के नए मणिशंकर अय्यर बन गए हैं। पहले मणिशंकर अय्यर ने प्रधानमंत्री जी को अपमानित करने वाले शब्द कहे थे, अब वही रवैया राहुल गांधी ने अपना लिया है। यह कांग्रेस की राजनीतिक संस्कृति का द्योतक है।

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने चुनाव आयोग को भी ‘चोर’ कहा, सुप्रीम कोर्ट को ‘चोर’ कहा, यहाँ तक कि सीबीआई और ईडी जैसी संवैधानिक संस्थाओं को भी ‘चोर’ कहा। राहुल गांधी के अनुसार तो पूरा देश ही ‘चोर’ है, बस वे और उनका परिवार ही सही है। यह मानसिकता लोकतंत्र और संविधान दोनों के लिए घातक है।

प्रदेश महामंत्री अखिलेश सोनी ने कहा कि कांग्रेस का नारा पहले ‘गली-गली कांग्रेस’ था, लेकिन अब यह ‘गाली वाली कांग्रेस’ बन चुकी है। राहुल गांधी को यह समझना चाहिए कि प्रधानमंत्री जी को गाली देकर उन्हें कोई लाभ नहीं मिलने वाला। जनता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व और कार्यों से खुश है और लगातार उन्हें आशीर्वाद दे रही है।


Samachar vani news 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)