फ़र्ज़ी अंकसूची से नौकरी करने वाली चार महिलाएं हुईं गिरफ्तार, सहयोगी की जाँच जारी

फ़र्ज़ी अंकसूची से नौकरी करने वाली चार महिलाएं हुईं गिरफ्तार, सहयोगी की जाँच जारी

samacharvani.com
0

 

अंबिकापुर

(समाचारवाणी)

 बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ विकासखंड में आंगनबाड़ी सहायिका भर्ती में कक्षा आठवीं की फर्जी अंकसूची के आधार पर नौकरी करने की शिकायत पाए जाने पर शंकरगढ़ पुलिस ने चार महिला आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया है।फर्जी अंकसूची मामले में संलिप्त अन्य लोगों की जांच जारी है।बहरहाल शंकरगढ़ ब्लाक में फर्जी अंक सूची से नौकरी पाने का यह प्रयास करना चार महिलाओं को भारी पड़ा है।

  थाना  शंकरगढ़ से अरमाना पति शमशेर आलम उम्र 29 वर्ष, ग्राम जारगीम,रिजवाना पति अमरुद्दीन उम्र 33 वर्ष साकिन महुआडीह,प्रियंका यादव पति आशीष यादव उम्र 27 वर्ष ग्राम कोठली,सुशीला सिंह पति उमाशंकर सिंह उम्र 26 वर्ष साकिन बेलकोना को गिरफ्तार किया गया।


मामले में प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रार्थी प्रभारी परियोजना अधिकारी, एकीकृत बाल विकास परियोजना, कुसमी जिला बलरामपुर रामानुजगंज द्वारा अनुभाग शंकरगढ़ में सन् 2024-25 में हुए आंगनबाड़ी सहायिका भर्ती में गड़बड़ी की शिकायत की गई थी।


कलेक्टर बलरामपुर के द्वारा गठित जांच कमिटी को आंगनबाड़ी बेहराटोली जार्गिम, कटहरपारा महुआडीह, धाजापाठ कोठली, डूमरपानी बेलकोना में चयनित सहायिकाओ द्वारा अन्य आरोपियों के साथ मिलकर कक्षा आठवीं की फर्जी अंकसूची तैयार कर उसके आधार पर चयनित होना पाए जाने पर फर्जी तरीके से चयनित चारों सहायिकाओ एवं अन्य सहयोगियों के विरुद्ध थाना शंकरगढ़ में अपराध क्रमांक-115/2025 धारा-318(2), 318(4),338,336(3),340(2),61(2) भारतीय न्याय संहिता पंजीबध्द कर विवेचना की गई।इस दौरान फर्जी अंकसूची के आधार पर चयनित हुई चारों सहायिका को हिरासत में लेकर न्यायालय में पेश किया गया है। मामले के अन्य पहलुओं पर विवेचना जारी है।
















एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)