सड़क निर्माण की मांग को लेकर ABVP कार्यकर्ताओ ने जनपद उपाध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन
राजपुर
(समाचारवाणी)
बलरामपुर जिले के शासकीय महाविद्यालय राजपुर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र एवं छात्राओं ने जनपद पंचायत राजपुर के उपाध्यक्ष आकाश अग्रवाल को ज्ञापन सौंप कर विभिन्न सुविधाओं की मांग की है। आज दिन गुरुवार 4 सितंबर 2025 को शाम तकरीबन 5:00 बजे जनपद पंचायत कार्यालय में जनपद पंचायत उपाध्यक्ष के चेंबर में जाकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र-छात्राओं ने ज्ञापन सौंप कर उनसे राष्ट्रीय राजमार्ग 343 से महाविद्यालय भवन तक पहुंच मार्ग सड़क एवं नाली निर्माण कराए जाने की मांग की है। आपको बता दें कि मुख्य मार्ग से लगभग 200 मीटर की दूरी पर महाविद्यालय संचालित है लेकिन यहां सड़क सही तरीके से नहीं होने के कारण सभी लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस मार्ग में तहसील कार्यालय एवं एसडीएम कार्यालय भी संचालित है साथ ही हाउसिंग बोर्ड का भवन भी स्थित है। जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष आकाश अग्रवाल ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र-छात्राओं को पूरा भरोसा दिलाया है कि उनकी तरफ से जो मदद हो सकेगा वह करेंगे साथ ही जल्द से जल्द सड़क बन सके इस पर वह प्रयास करेंगे। जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष आकाश अग्रवाल ने कहा कि उनकी पढ़ाई भी इसी महाविद्यालय से हुई है इसलिए यहां से उनका लगाओ काफी ज्यादा है अब वह एक निर्वाचित पद पर हैं इसलिए उनका प्रयास रहेगा कि यहां सड़क का निर्माण जल्दी हो सके।ज्ञापन देने वालों में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर सह मंत्री अजीत यादव आलोक कुशवाहा तुलेश्वर यादव पूर्णिमा दास साक्षी गुप्ता एवं जिलपा मौजूद रही।
Samachar vani news