गणपति बप्पा मोरेया, अगले बरस तू जल्दी आ.. उद्घोष और उत्साह के साथ गणपति प्रतिमा का हुआ विसर्जन

गणपति बप्पा मोरेया, अगले बरस तू जल्दी आ.. उद्घोष और उत्साह के साथ गणपति प्रतिमा का हुआ विसर्जन

samacharvani.com
0

नगर के नमनाकला रिंग रोड में प्रकाशनगर सेवा समिति के तत्वावधान में गणपति पूजन उत्सव का शानदार भक्तिमय आयोजन..

अंबिकापुर 

(समाचारवाणी) 

 अंबिकापुर नगर के नमना प्रकाश नगर में गणपति सेवा समिति द्वारा प्रतिमा स्थापित कर पूरी श्रद्धा और उत्साह के साथ गणपति आराधना के बाद शुभ मुहूर्त में प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया।सामूहिक हवन, भंडारा और विविध धार्मिक कार्यक्रमों के साथ गणपति उत्सव का श्रद्धापूर्वक समापन किया गया,जिसमें बड़ी संख्या में प्रकाश नगर नमना कला के नागरिक, श्रद्धालु, महिलाएं और बच्चे युवा शामिल रहे।




 प्रकाश नगर गणपति उत्सव समिति द्वारा पूरे पंडाल के साथ आसपास में आकर्षक सजावट और प्रकाश व्यवस्था की गई थी।प्रतिदिन सदस्यों द्वारा भंडारे का आयोजन किया जिसमें आसपास के श्रद्धालु बड़ी संख्या में शामिल हुए। कार्यक्रम के आयोजन के दौरान भजन मंडलियों द्वारा भक्ति पूर्ण गीतों की प्रस्तुति की गई।उत्सव के दौरान महिलाओं की प्रतियोगिता, बच्चों की खेल और विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों में मोहल्ले की महिलाओं और बच्चों ने उत्साह पूर्व भाग लिया। आयोजन के अंतिम दिन रात्रि में नृत्य प्रतियोगिता रखी गई थी जिसमें छोटे बच्चों ने आकर्षक नृत्य की प्रस्तुति दी और पुरस्कार वितरण में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल रहे।





  




सांस्कृतिक कार्यक्रमों का संचालन समिति सदस्य अमरदीप गुप्ता द्वारा किया गया।पूजन व्यवस्था संजीव कुमार सिंह द्वारा कराया गया।आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा प्रतिदिन के कार्यक्रमों का संचालन किया गया,और गणपति उत्सव में सब की भागीदारी रही। इस दौरान आयोजन समिति के श्री संजीव कुमार सिंह ,अखिलेश सोनी, संजय कुमार देवांगन,ऑनलाइन कंप्यूटर, सतीश पांडे,अमरदीप गुप्ता, शिवपूजन तिवारी, दिनेश शर्मा, डॉक्टर ओ पी प्रसाद, धर्मेंद्र सिंह, ओ पी सोनी, पार्षद रविंद्र भारती, शुभाशीष मुखर्जी,देवाशीष मुखर्जी, उत्पल मुखर्जी, श्याम गुप्ता,सुरेंद्र तिवारी,संतोष सिंह,मनीष सिंह,विनय गुप्ता, अरविंद गुप्ता, के सी गुप्ता, ओपी श्रीवास्तव, दिवाकर केसरी, जितेंद्र जायसवाल,राकेश चक्रवर्ती, विष्णु यादव,सुभाष त्रिपाठी, राजीव सिंह, शशि साहू,बुटेला जी, शिवा स्टील, भारत स्टील, रामानंद गुप्ता, भरत गोयल,संजय भगत, सुशील गुप्ता, प्रदीप अग्रवाल, सरजू चौधरी,चंदन गुप्ता,बंसल स्टील,पिंटू अग्रवाल,भारत अग्रवाल, डॉ विकास जायसवाल,जनार्दन सिंह, प्रोफेसर मौर्य, अजय तिवारी, विपिन द्विवेदी,नन्दलाल सिंह,रामकुमार गुप्ता,बालाजी ट्रेडर्स,मृत्युंजय मिश्रा, प्रकाश चौधरी,शेखर गुप्ता, दिवाकर केसरी, रविन्द्र कुमार, राम जयपाल सिंह, राकेश पटेल,पिंटू जायसवाल,एवं सभी सदस्यों के साथ प्रकाश नगर वार्ड के सभी महिलाओं युवा बच्चों का सराहनीय योगदान रहा।






श्री गणपति उत्सव प्रतियोगिता के कुछ वीडियो..





(Samachar vani news, ambikapur)

Editor -Sushma tiwari 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)