सेमरसोत जंगल के झलरिया क्षेत्र से मिला गायब बुजुर्ग का शव, पुलिस जांच शुरू

सेमरसोत जंगल के झलरिया क्षेत्र से मिला गायब बुजुर्ग का शव, पुलिस जांच शुरू

samacharvani.com
0

 जंगल में जला हुआ मिला मुंद्रिका सोनी का शव, मौके पर पहुंचे सोनार समाज के लोग



बलरामपुर

(समाचारवाणी)

सेमरसोत इलाके के झलरिया ग्राम के जंगल में राजपुर निवासी 72 वर्षीय मुद्रिका सोनी का अधजला शव आज झलरिया जंगल से बरामद होने पर इलाके में सनसनी फैला दी है।बलरामपुर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पस्ता थाना पुलिस की टीम  हर पहलू से घटना की जांच कर रही है।

बलरामपुर जिले के राजपुर खुठनपारा निवासी मुंद्रिका सोनी (72 वर्ष) दोपहर 12 बजे अपने घर से बिना बताए निकले थे, जिनका शाम तक कोई पता नहीं चल पा रहा था। परिजनों ने बताया कि उन्हें 4:30 बजे तक राजपुर बस स्टैंड में देखा गया था।

पस्ता थाना प्रभारी विमलेश सिंह ने बताया कि झलरिया गांव के सरपंच ने सूचना दी थी कि जंगल में एक व्यक्ति का जला हुआ शव पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस दल मौके पर पहुंची और परिजनों व ग्रामीणों को बुलाया गया। जांच में पता चला कि मृतक को आखिरी बार शिवम बस में बैठकर जाते हुए देखा गया था। फिलहाल पुलिस मामले की हर पहलुओं से जांच कर रही है। मृतक मुद्रिका सोनी राजपुर सोनार समाज के कर्मठ, जुझारू व्यक्ति थे। इनके मृत्यु की सूचना पर सोनार समाज के ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश सोनी, उपाध्यक्ष रामआशीष सोनी सहित समाज के लोग पहुंचे है। इनके मृत्यु से सोनार समाज राजपुर सहित नगर में शोक की माहौल निर्मित है।बताया जा रहा है कि वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे।



एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)