अम्बिकापुर
(समाचारवाणी)
नगर निगम चुनाव के प्रचार में आज अम्बिकापुर के वार्ड क्रमांक 18 में पूर्व उपमुख्यमंत्री टी एस सिंह देव अपने नंन्हे-मुन्ने प्रशंसकों से घिर गए। अपने लोकप्रिय नेता को देख ये बच्चे उनका ऑटोग्राफ लेने के लिये लालायित हो गये। लगभग डेढ़ दर्जन बच्चों ने अपने स्कूली कॉपियों पर उनसे ऑटोग्राफ लिया। रैदास वार्ड में हुए इस वाकये के दौरान पूर्व उपमुख्यमंत्री ने लंबा समय बच्चों के साथ बिताया और उनके सवालों और कौतूहल का जवाब दिया।



