बलरामपुर जिले का शिक्षा समीक्षा बैठक झींगो में संपन्न, संयुक्त संचालक ने निर्धारित लक्ष्य पूरा करने हेतु दिए निर्देश

बलरामपुर जिले का शिक्षा समीक्षा बैठक झींगो में संपन्न, संयुक्त संचालक ने निर्धारित लक्ष्य पूरा करने हेतु दिए निर्देश

samacharvani.com
0

 



बलरामपुर

(समाचारवाणी)

आज राजपुर ब्लॉक के झींगो में निर्मला उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कैंपस में संयुक्त संचालक सरगुजा श्री संजय गुप्ता की अध्यक्षता में बलरामपुर जिले का जिला स्तरीय समीक्षा बैठक का सफलता पूर्वक आयोजन किया गया । 



विभागीय समीक्षा बैठक हेतु एजेण्डा के अनुसार संभागीय संयुक्त संचालक शिक्षा श्री संजय गुप्ता ने सदन को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्राचार्य अपने संस्थान का राजा होता है। अपने कैंपस की बेहतरी हेतु उचित निर्णय लेकर लक्ष्य के अनुरूप गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा हेतु बेहतर कार्य कर स्कूल, ब्लॉक, जिले, संभाग का नाम रौशन करें।

समीक्षा बैठक का संयोजन राजपुर खंड शिक्षा अधिकारी श्री अरविन्द गुप्ता ने कुशलता पूर्वक संपादित किया।

 संयुक्त संचालक श्री संजय गुप्ता ने कक्षा 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा की तैयारी, कक्षा 5वीं एवं 8वीं की केन्द्रीकृत परीक्षा की तैयारी,छमाही परीक्षा की तैयारी,मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान की प्रगति 4पाठयक्रम पूर्णता की स्थिति की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिए।

जेडी सरगुजा द्वारा निःशुल्क पाठ्यपुस्तक वितरण एवं स्कैनिंग की जानकारी, निःशुल्क गणवेश वितरण की जानकारी, सरस्वती सायकल वितरण की जानकारी,शिक्षा का अधिकार अधिनियम की जानकारी,अपार आईडी निमार्ण की प्रगति की समीक्षा,यू डाइस, स्कूल प्रोफाईल, टीचर प्रोफाईल की शत प्रतिशत एंन्ट्री की समीक्षा,विद्यार्थियों एवं शिक्षकों की नियमित उपस्थिति पर चर्चा हुई।

इसके साथ ही पीएम पोषण शक्ति निमार्ण योजना के गुणवत्ता एवं एल.पी.जी. उपयोग बढ़ाने पर चर्चा,सत्र 2025-26 की छात्रवृति की जानकारी,सेवापुस्तिका संधारण / पेंशन प्रकरण निराकरण की समीक्षा,विभागीय स्वीकृर्ति निर्मार्ण कार्यो की समीक्षा की गई।

जिला स्तरीय समीक्षा बैठक में संयुक्य संचालक श्री संजय गुप्ता,  के साथ उप संचालक श्री भारद्वाज, सहायक संचालक श्री अनिल अग्रवाल, जिला शिक्षा अधिकारी श्री मनी राम यादव, डीएमसी श्री चंद्र भूषण गुप्ता,एवं बलरामपुर जिले के समस्त विकास खंड शिक्षा अधिकारी, सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी, विकास खंड श्रोत समन्वयक, जिले के प्राचार्य एवं संकुल समन्वयक उपस्थित थे।



एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)