अंबिकापुर
(समाचारवाणी)
बलरामपुर जिले के कुसमी विकासखंड अंतर्गत रातासिली ग्राम के पास बिनगंगा जलाशय योजना जो पूर्व में राशि के बगैर अधूरा पड़ा हुआ था, इस जलाशय योजना के निर्माण हेतु सामरी विधायक उदेश्वरी पैकरा की अथक प्रयास से छत्तीसगढ़ शासन द्वारा 25 करोड़ 41 लाख 42 हजार रुपए की पुनरीक्षित राशि की स्वीकृति प्रदान की गई है। कुसमी इलाके में इस बहु प्रतीक्षित मांग के पूरे होने से कुसमी के आसपास आंचल में ग्रामीणों ने हर्ष व्यक्त कर समरी विधायक के प्रति आभार व्यक्त किया है ग्रामीणों ने कहा कि वर्षों से हम मांग कर रहे थे और इस अधूरे जलाशय को अब पूरे होने की उम्मीद जगी है और विधायक के अथक प्रयास से अब इस जलाशय के आसपास के किसानों को दोनों फसल के लिए पर्याप्त सिंचाई सुविधा मिल सकेगी।
सामरी विधायक श्रीमती उद्देश्य्वरी पैकरा ने स्वीकृत की जानकारी देते हुए कहा कि समरी विधानसभा क्षेत्र के कुसमी,शंकरगढ़, और राजपुर विकासखंड में सभी लंबित सिंचाई योजनाओं और किसानों के हित में सभी कार्य समय पर पूरे करने का वह प्रयास कर रही हैं,जिससे क्षेत्र में कृषि के क्षेत्र में किसानों को पर्याप्त लाभ मिल सके।
ज्ञात हो कि इस जलाशय के निर्माण हो जाने पर क्षेत्र के किसानों को आसानी से खेती करने हेतु पानी उपलब्ध हो सकेगा, जिससे खेती करते हुए किसान आत्मनिर्भर होते हुए आर्थिक स्थिति से मजबूत हो सकेंगे।इस जलाशय की प्रशासकीय स्वीकृति मिल जाने पर कुसमी विकासखंड अंतर्गत इस क्षेत्र के किसानों में चारों तरफ खुशी की लहर देखने को मिल रही है।बहुत दिन से बेनगंगा जलाशय राशि के बगैर अधूरा पड़ा हुआ था और निर्मित स्ट्रक्चर भी ध्वस्त हो रहा था। कुसमी क्षेत्र के किसानों ने कहा कि इस जलाशय के निर्माण कार्य के लिए उच्च गुणवत्ता मापदंडों का ख्याल रखा जाए जिससे बेनगंगा जलाशय से किसानों को हमेशा लाभ मिलता रहे।|


