गरीबों के उत्थान के लिए योजनाओं का लाभ समय पर पहुंचना जरूरी : चिंतामणि महाराज

गरीबों के उत्थान के लिए योजनाओं का लाभ समय पर पहुंचना जरूरी : चिंतामणि महाराज

samacharvani.com
0

दिशा समिति की बैठक में बोले सांसद — अफसर धरातल पर काम की वास्तविक जानकारी लेकर आएं, सरगुजिहा बोली को बढ़ावा देने की पहल..

अंबिकापुर

(समाचारवाणी)

 सांसद चिंतामणि महाराज ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में गरीबों के उत्थान के लिए चलाई जा रही योजनाओं का लाभ सही समय पर पात्र लोगों तक पहुंचे, यह सुनिश्चित किया जाए। वे मंगलवार को आयोजित जिला स्तरीय दिशा समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

बैठक में सांसद ने अधिकारियों से सरगुजिहा बोली में संवाद करने का आग्रह किया। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ ने पूरी बैठक सरगुजिहा में संचालित की, जबकि अधिकांश अधिकारियों ने भी उसी बोली में जवाब दिया।



पीएचई और जल संसाधन विभाग को सांसद की फटकार

बैठक के दौरान सांसद चिंतामणि महाराज पीएचई और जल संसाधन विभाग के अधिकारियों पर भड़क उठे। उन्होंने कहा कि दोनों विभागों ने गलत और भ्रामक जानकारी दी है।

पीएचई विभाग ने दावा किया कि कई गांवों में नल-जल योजना चालू हो चुकी है, जबकि सांसद ने कहा कि “जमीनी सच्चाई इससे विपरीत है।”

इसी प्रकार जल संसाधन विभाग पर अधूरे कार्यों का भुगतान करने और रिवाइज्ड एस्टीमेट बनाकर अतिरिक्त खर्च की योजना तैयार करने का आरोप लगाया गया। सांसद ने कहा कि विकास कार्यों में पारदर्शिता और जवाबदेही आवश्यक है, अन्यथा भविष्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

मनरेगा, श्रम पंजीयन और स्व-सहायता समूहों पर जोर

सांसद महाराज ने मनरेगा योजना के तहत रोजगार एवं श्रम पंजीयन की जानकारी ली और निर्देश दिए कि जिले के सभी पात्र श्रमिकों का अनिवार्य रूप से पंजीयन किया जाए।उन्होंने स्व-सहायता समूहों को बड़े पैमाने पर आजीविका गतिविधियों से जोड़ने की बात कही, ताकि ग्रामीण महिलाएं आत्मनिर्भर बन सकें। सांसद ने कहा कि “स्थानीय मांग के अनुरूप रोजगारपरक कार्यों को प्राथमिकता दें, ताकि गांवों में आर्थिक मजबूती आए।”

किसानों को परंपरागत और जैविक खेती से जोड़ा जाए

किसानों को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि रासायनिक खाद और हाईब्रिड बीजों पर अत्यधिक निर्भरता मिट्टी की उर्वरता को नुकसान पहुंचा रही है।

उन्होंने कृषि विभाग को निर्देश दिए कि किसानों को परंपरागत और जैविक खेती अपनाने के लिए प्रेरित करें। जैविक खाद निर्माण और प्राकृतिक कीट नियंत्रण तकनीकों की जानकारी दी जाए तथा किसानों के लिए अध्ययन भ्रमण कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएं।साथ ही उन्होंने पीएम किसान सम्मान निधि योजना में अधिक से अधिक किसानों का पंजीयन सुनिश्चित करने को कहा।

बाल विवाह रोकथाम और आंगनबाड़ी सेवाओं में सुधार पर बल

सांसद ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की नियुक्तियों की समीक्षा करते हुए सभी केंद्रों को सर्वसुविधायुक्त बनाने के निर्देश दिए।

उन्होंने गर्भवती महिलाओं और शिशुओं को पूरक पोषण आहार योजना का अधिकतम लाभ देने पर जोर दिया।

पीवीटीजी और जनजातीय क्षेत्रों में बाल विवाह की रोकथाम के लिए विशेष जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश भी दिए।

राशन दुकानों के संचालन में पारदर्शिता अनिवार्य

सांसद महाराज ने कहा कि कोई भी पात्र परिवार सार्वजनिक वितरण प्रणाली के खाद्यान्न से वंचित न रहे।

उन्होंने निर्देश दिए कि जनजातीय और सुदूर अंचलों में राशन की नियमित आपूर्ति हो तथा जिन परिवारों के पास राशन कार्ड नहीं हैं, उन्हें प्राथमिकता से पंजीकृत कर लाभान्वित किया जाए।

सांसद का खेद और अपील

बैठक के अंत में सांसद चिंतामणि महाराज ने कहा कि “मुझे ऊँची आवाज़ में बात करने की आदत नहीं है, लेकिन गलत जानकारी के कारण ऐसा करना पड़ा, इसके लिए मैं खेद व्यक्त करता हूं।”

उन्होंने अधिकारियों से आग्रह किया कि वे क्षेत्रीय प्रतिनिधियों के साथ समन्वय बनाकर योजनाओं के शत-प्रतिशत क्रियान्वयन को सुनिश्चित करें, ताकि शासन की मंशा के अनुरूप विकास की रोशनी अंतिम छोर तक पहुंचे।


( Samachar vani news, ambikapur) 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)