बलरामपुर
(समाचारवाणी)
बलरामपुर जिले के राजपुर विकासखंड के नवनियुक्त खंड शिक्षा अधिकारी श्री अरविंद गुप्ता ने आज हायर सेकेंडरी स्कूल भेंडरी,उसकोनीपारा,कोटडीह पकराड़ी, बड़ी चलगली, घोरगडी के साथ कई स्कूलों का भ्रमण किया और शैक्षणिक गुणवत्ता, विद्यालय संचालन, शाला समय मध्यानह भोजन,सहित शिक्षकों, स्टाफ एवं भृत्य के उपस्थित होने की जानकारी ली।
इन्होंने आज हायर सेकेंडरी स्कूल भेंडरी के विद्यालय समय में शराब सेवन कर उपस्थित होने पर और लापरवाही, स्कूल से गायब होने पर अंतिम चेतावनी एवं कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
बताया जाता है कि अनुकंपा नियुक्ति वाले इस भृतय द्वारा भेंडरी हायर सेकेंडरी स्कूल में अक्सर शराब के नशे में गतिविधि की जाती थी।खंड शिक्षा अधिकारी श्री अरविंद गुप्ता ने प्राचार्य शिक्षकों के बयान के उपरांत तत्काल कार्रवाई करते हुए भृतय अंकुर गुप्ता को कारण बताओं नोटिस जारी किया है।
अपने भ्रमण के दौरान इन्होंने उसकोनिपारा, पकराड़ी, भेंडरी कोटडीह, कोदौरा,बड़ीचलगली घोरगडी स्कूलों का सघन भ्रमण किया और अनियमिताओं लापरवाही पर कई शिक्षकों को कारण बताओं नोटिस जारी कर तीन दिनों के अंदर जवाब प्रस्तुत करने को कहा है।
खंड शिक्षा अधिकारी ने सभी स्कूलों में बच्चों से सभी गतिविधियों और अध्ययन अध्यापन के संबंध में जानकारी लेकर उचित निर्देश दिए हैं।ज्ञात हो कि कलेक्टर बलरामपुर श्री राजेंद्र कटारा और संयुक्त संचालक शिक्षा श्री संजय गुप्ता द्वारा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और स्कूलों की बेहतर स्थिति के लिए लगातार निर्देश जारी किए जाते रहे हैं। जिला शिक्षा अधिकारी श्री मनीराम यादव द्वारा भी बलरामपुर जिले के सभी ब्लॉकों में शिक्षा की स्थिति में सुधार हेतु पूर्व में निर्देश जारी किए गए थे। राजपुर के खंड शिक्षा अधिकारी श्री अरविंद गुप्ता ने कहां है कि सभी दूरस्थ क्षेत्रों में भ्रमण कर समुदाय, पालक, जनप्रतिनिधि एवं बच्चों से सीधे संवाद किया जाएगा और दोषी पाए जाने पर शिक्षक स्वयं जिम्मेदार होंगे। इन्होंने राजपुर ब्लॉक के सभी संस्था प्रमुख एवं शिक्षकों को कहा है कि किसी भी समस्या में समाधान हेतु कार्यालय में शाला समय के बाद संपर्क करें और बिना सक्षम अधिकारी के अनुमति के कोई अवकाश या जॉइनिंग ना ले।सभी निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करें।


