बहादुरी से चाकू बाजी के आरोपी को पकड़ने वाले शिक्षक को जिला शिक्षा अधिकारी ने किया सम्मानित

बहादुरी से चाकू बाजी के आरोपी को पकड़ने वाले शिक्षक को जिला शिक्षा अधिकारी ने किया सम्मानित

samacharvani.com
0


अंबिकापुर 

(समाचारवाणी )

अंबिकापुर के पेट्रोल पंप में काम करने वाली युवती से चाकू मार कर हत्या करने के मामले में साहस दिखाने वाले और आरोपी को पकड़ कर पुलिस के हवाले करने वाले अरुण सिंह सहायक शिक्षक प्राथमिक शाला कुल्हाड़ी सरगांवा को आज जिला शिक्षा अधिकारी श्री दिनेश कुमार झा ने शाल श्रीफल से सम्मानित किया इन्होंने वीरता पूर्वक कार्य करने वाले शिक्षक अरुण सिंह को समाज के लिए एक अनुकरणीय और सराहनीय कदम बढ़ाते हुए उनकी सराहना की और कहा कि समाज में घट रहे अपराधों को रोकने में हर व्यक्ति को अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए।

चोपड़ापारा पेट्रोल पंप में  काम करने वाली लड़की को चाकू मार के हत्या कर देने के बाद भाग रहे हत्यारे को मुहल्ले के अरुण सिंह सहायक शिक्षक द्वारा अपनी जान की परवाह नहीं करते हुए उस हत्यारे को पकड़ा,और पकड़ने के बाद पुलिस के हवाले किया गया। आज के युग में जब किसी घटना के समय लोग मोबाइल से फोटो खींचने या वीडियो बनाने लगते हैं,मदद के लिए कोई आगे नहीं आता ऐसे समय में शिक्षक अरुण सिंह ने उसे दौड़ा कर पकड़ा यह बहुत ही बहादुरी का काम किया है।इन्होंने यह संदेश देने की कोशिश की है कि सभी को साहस दिखाते हुए मदद के लिए आगे आना चाहिए। 

आज इसी क्रम में टीचर एसोसिएशन द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी श्री दिनेश कुमार झा  के कर कमलों से बहादुर शिक्षक अरुण सिंह  को शाल श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। सम्मान कार्यक्रम में संगठन के काजेश घोष , राकेश दुबे ,अमित सोनी ,नाज़िम खान, राजेश सिंह , शामिल रहे।



एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)