राजपुर बीएमओ. एवं तहसीलदार, पुलिस की टीम द्वारा छापेमार कार्यवाही के बाद मेडिकल स्टोर हुआ सील
बलरामपुर
(समाचारवाणी)
आज बलरामपुर जिले के राजपुर ब्लॉक मुख्यालय में प्रशासन एवं मेडिकल की टीम द्वारा मेडिकल स्टोर में अवैध क्लिनिक संचालन करते हुए पाए जाने पर दास मेडिकल स्टोर महुआ पारा राजपुर को सील कर दिया गया। मौके पर बड़ी संख्या में इंजेक्शन, सिरिंज,खाली बोतल और बेड में स्लाइन इंजेक्शन लगाते हुए मरीज पाए गए।
मेडिकल टीम द्वारा पंचनामा कर प्रकरण प्रशासन को भेजा है एवं मेडिकल स्टोर को सील करने की कार्यवाही की गई है। बताया जाता है कि राजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास दास मेडिकल स्टोर्स द्वारा लंबे समय से अवैध क्लिनिक संचालन करने लैब टेस्ट एवं मरीज को भारती करने की भी शिकायतें जिला प्रशासन को मिल रही थी।इनके पास नर्सिंग होम पंजीयन एवं दस्तावेज नहीं पाया गया।
दो दिन पहले मरीज को क्लीनिक के अंदर ट्रीटमेंट करते हुए वीडियो प्रशासन को भेजे जाने की खबरें मिल रही थी आज बलरामपुर कलेक्टर के निर्देश पर राजपुर तहसीलदार, बीएमओ डॉक्टर रमेश जायसवाल की टीम द्वारा पुलिस सुरक्षा में दास मेडिकल में छापा मारा गया,जहां मेडिकल स्टोर के पीछे कमरे में क्लीनिक संचालित होने के सबूत पाए गए, और वहां पर कई मरीज बैठे मिले जिन जिनको इंजेक्शन लगाया जा रहा था।मौके पर मोनोसेफ, अमीकासीन आदि इंजेक्शन, वाइल, दवा की बोतल बड़ी मात्रा में बरामद किया गया है, और नर्सिंग एक्ट के तहत कार्यवाही भी प्रस्तावित की गई है।
झोलाछाप डॉक्टर, अवैध क्लिनिक, अवैध मेडिकल स्टोर, लैब पर अब होगी कार्यवाही..
खंड चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा मेडिकल स्टोर के आड़ में अवैध क्लिनिक संचालन के लिए सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं,और अब पूरे इलाके में झोलाछाप डॉक्टर,अवैध क्लिनिक और और अन्य अवैध पैथोलैब की जांच कर सख्त कार्यवाही की जाएगी।
बताया जाता है कि बलरामपुर में एक मेडिकल स्टोर में एक बच्चे को इंजेक्शन लगाने के बाद हालत बिगड़ने से मौत होने के बाद अब पूरे जिले में सख़्ती बरती जा रही है,और गांव-गांव में फैले झोलाछाप डॉक्टर, बिना लाइसेंस के संचालित क्लीनिक एवं पैथोलॉजी लैब एवं मेडिकल संस्थानों की जांच की जा रही है,और जहां भी शिकायत मिलेगी त्वरित कार्यवाही की जाएगी। आज दोपहर 3:00 अस्पताल के पास स्थित दास मेडिकल स्टोर्स में प्रशासन के छापे की खबर के बाद पूरे राजपुर इलाके में सनसनी फैल गई। गांव-गांव में फैले झोलाछाप डॉक्टरों, अवैध मेडिकल स्टोर, पैथोलॉजी लैब,के नेटवर्क पर कार्यवाही होने की शुरुआत पर इलाके में ऐसे अवैध डॉक्टर ने बचने हेतु जुगत लगानी शुरू कर दी है।
,



