बलरामपुर
(समाचारवाणी)
एसडीएम राजपुर द्वारा राजपुर तहसील एवं उप तहसील बरियों में कार्यरत पटवारी का स्थानांतरण करते हुए उन्हें राजपुर तहसील के विभिन्न पटवारी हल्का में पदस्थित किया है। एसडीएम राजपुर श्री देवेंद्र प्रधान द्वारा आज जारी आदेश के तहत प्रशासनिक व्यवस्था के मद्दे नजर पटवारी की नवीन पदस्थापना की गई है।
सभी राजस्व निरीक्षकों को संबंधित पटवारी को कार्य मुक्त कर नई पदस्थापना हल्के में भेजने हेतु निर्देशित किया गया है। स्थानांतरित पटवारी की सूची इस तरह है।


