बलरामपुर
(समाचारवाणी)
बलरामपुर जिले में साइबर और म्यूल अकाउंट धारकों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आज राजपुर पुलिस ने ठगी के पैसे के लेनदेन करने में कई म्यूल अकाउंट धारक और अलग अलग राज्यों में ठगी करने वाले मनेन्द्रगढ़ निवासी आशीष वर्मा को गिरफ्तार कर न्यायालय प्रस्तुत किया,जहां से उसे जेल भेज दिया गया।इस संबंध में एक आरोपी राजपुर निवासी विशाल पैकरा पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है,जो अब जेल में निरुद्ध है।
ठगी और म्यूल अकाउंट रोकने हेतु बलरामपुर पुलिस अधीक्षक श्री वैभव बैंकर के निर्देश पर राजपुर थाना प्रभारी भारद्वाज सिंह की टीम ने जिला साइबर सेल यूनिट की मदद से आरोपियों के लेनदेन और लोकेशन पर नजर रखी जा रही थी।आज साइबर सेल की मदद से ठगी और म्यूल अकाउंट धारक, मनेन्द्रगढ़ निवासी आशीष वर्मा को गिरफ्तार करने में राजपुर पुलिस को सफलता मिली है।
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि PHQ रायपुर एवं पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा दिए गए निर्देशों के परिपालन सायबर ठग एवं म्यूल खाता धारक के खिलाफ कार्यवाही किए जाने के संबंध में राजपुर निवासी विशाल पैकरा के राजपुर के विभिन्न बैंक SBI, CBI व यूनियन बैंक में संचालित खातों में लेन देन की जानकारी संबंधित बैंक प्रबन्धकों से प्राप्त कर बारीकी से अवलोकन किया गया, अवलोकन पर आरोपी विशाल पैकरा के एसबीआई खाता 34388388 में rs.02,11,868/- सेंट्रल बैंक खाता संख्या 4023420634 में 06,67,502/- रुपए तथा यूनियन बैंक खाता क्रमांक 79602010001648 में रुपए 66,461/- कुल 09,45,787/- का ऑनलाइन ठगी कर अवैध लेन देन किया जाना पाया गया।
आरोपी विशाल पैकरा द्वारा अपने सहयोगी मुख्य साथी आशीष वर्मा निवासी मनेंद्रगढ़ के साथ मिलकर उक्त संबंधित खातों में अलग अलग राज्य से ठगी किया गया है।
प्रकरण का मुख्य आरोपी पहले विशाल पैकरा को रुपया का प्रलोभन देकर उसके तीनो बैंक खाता नंबरों में भिन्न भिन्न व्यक्ति से भिन्न भिन्न राज्यों से ठगी किये पैसे को विशाल पैकरा के राजपुर बैंक में संचालित खाता में रुपया मगाता था।इसके बाद विशाल पैकरा, आशीष वर्मा के झांसा में आकर अपना कमीशन काटकर शेष सम्पूर्ण राशि को राजपुर के CSC सेंटर से QR code के माध्यम से आशीष वर्मा के बैंक खाता में हस्तांतरित करता था। प्रकरण के आरोपी विशाल पैकरा को पूर्व में विधिवत हिरासत में लेकर न्यायिक रिमांड जेल दाखिल किया जा चुका है जो जेल में निरुद्ध है।
प्रकरण का मुख्य आरोपी फरार था जिसके गतिविधियों पर नज़र रखी जा रही थी. आरोपी आशीष वर्मा के धर पकड़ हेतु पुलिस अधीक्षक बलरामपुर के मार्गदर्शन में सायबर सेल के सहयोग से लगातार निगरानी की जा रही थी। आरोपी आशीष वर्मा को सायबर सेल के मदद से मनेंद्रगढ़ से पकड़ कर आरोप सिद्ध सबूत पाये जाने आज दिनांक को गिरफ्तार कर विधिवत कार्यवाही की जा रही है।


