चिराग सोशल वेलफेयर सोसायटी ने अंर्तराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर किया जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

चिराग सोशल वेलफेयर सोसायटी ने अंर्तराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर किया जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

samacharvani.com
0




रायपुर

(समाचारवाणी)

 राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन नई दिल्ली के निर्देशानुसार सम्पूर्ण भारत वर्ष में अंर्तराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर 12 अगस्त से 12 अक्टूबर तक  इंटेसिंफाईड आईईसी कैंपेन का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे चिराग सोशल वेलफेयर सोसायटी द्वारा लक्ष्यगत हस्तक्षेप परियोजना भाटापारा  के परियोजना निदेशक मंगल पाण्डेय के मार्गदर्शन एवं परियोजना प्रबंधक दशोदी सिंह के नेतृत्व में शासकीय हाई स्कूल बिटकुली एवं खोकली जिला बलौदाबाजार भाटापारा में इंटेसिंफाईड आईईसी कैंपेन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  





कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य को अवगत कराते हुए आउटरीच वर्कर धनंजय पटेल ने अपने उद्धबोधन में कहा कि शहरी एवं ग्रामीण स्तर पर एच. आई. वी. संक्रमण के विषय में जानकारी प्रसारित करना है। ताकि एच आई वी के संक्रमण से बच सके।  एच आई वी संक्रमण फैलने का 4 कारण एवं यौनजनित रोग के लक्षण के बारे में विस्तार रूप से जानकरी दिया गया। परामर्शदाता सुलोचना देवांगन के द्वारा एचआईवी और एड्स (रोकथाम एवं नियंत्रण) अधिनियम, 2017 भारत का एक केंद्रीय कानून है जो एचआईवी और एड्स से संक्रमित व्यक्तियों के अधिकारों की रक्षा करता है, और एचआईवी के प्रसार को रोकने का प्रावधान करता है। 

यह अधिनियम 10 सितंबर, 2018 को लागू हुआ और एचआईवी/एड्स से संबंधित भेदभाव को समाप्त करने, स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुँच सुनिश्चित करने, और शिकायतों के निवारण के लिए एक मजबूत तंत्र स्थापित करने का लक्ष्य रखता है। साथ ही ज्यादा जानकरी के लिए टोल फ्री नंबर 1097 पर संपर्क करने को कहा गया। 

सभी छात्र-छात्राओं को एचआईवी पीड़ित व्यक्तियों के साथ भेदभाव नहीं करने हेतु शपथ ली गई।कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आउटरीच वर्कर अनिता लहरे, रिंकी देवदास शासकीय हाई स्कूल खोखली के प्राचार्य अनुज राम कुर्रे, शिक्षक लोचन प्रसाद नेताम, चंद्राकली नेताम एवं हाई स्कूल बिटकुली प्राचार्य राकेश कुमार चक्रधारी,  शिक्षक सोनम अग्रवाल, विनोद कुमार वर्मा, लक्ष्मी मांडले, लक्ष्मी नारायण मिश्रा समस्त शिक्षक का सराहनीय योगदान रहा।




एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)