स्नेह मिलन समारोह में शिक्षा अधिकारी को दी गई भावभीनी विदाई

स्नेह मिलन समारोह में शिक्षा अधिकारी को दी गई भावभीनी विदाई

samacharvani.com
0

 




बलरामपुर (राजपुर)

(समाचारवाणी)

राजपुर अग्रसेन भवन में आज स्नेह मिलन आयोजित कर राजपुर के स्थानांतरित खंड शिक्षा अधिकारी श्री आदित्य पाटनवार को भावभीनी विदाई दी गई। राजपुर के समस्त प्राचार्य संकुल समन्वयक, कार्यालय स्टाफ, शिक्षकों की मौजूदगी में श्री पाटन वार के उत्कृष्ट कार्यो को याद किया गया,और उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई।



कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री आदित्य पाटनवर करने कहा कि राजपुर वासियों से और अपने शिक्षक साथियों से सहयोगियों से जो स्नेह और सहयोग मिला है, वह आजीवन याद रहेगा। बलरामपुर जैसे अंचल में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए उन्होंने नवाचार के साथ कई प्रयोग किया जो सफल रहे। इन्होंने अपने सौपे गए दायित्वों को सफलतापूर्वक पूरा करने पर सहयोगियों को धन्यवाद करते हुए कहा कि वह नई ऊर्जा के साथ नई जिम्मेदारियां को सदैव पूरा करते रहेंगे।



 शिक्षा विभाग के वक्ताओं ने श्री आदित्य पाटनवार के आत्मीय व्यवहार और नियमानुसार शिक्षण व्यवस्था को संचालित करने में योगदान करने और कार्यालय की व्यवस्था को सुधारने में अहम योगदान देने हेतु याद किया गया। नवपदस्थ खंड शिक्षा अधिकारी श्री अरविंद गुप्ता ने स्नेह मिलन समारोह को यादगार पल बताते हुए कहा कि श्री पटनवार जी से हमें बहुत कुछ सीखने को मिला है,और आगे भी हम राजपुर के शिक्षण व्यवस्था को उच्च स्तर तक ले जाने में हमेशा प्रयास करते रहेंगे।




इस दौरान सभा को खंड शिक्षा अधिकारी श्री अरविंद गुप्ता ओंकार सिंह, जे आर. नागदेव, दिनेश सिन्हा, विनोद यादव,  सुरेंद्र जायसवाल, रमेश सोनी,आनंद मेहता, सहित अन्य वक्ताओं ने संबोधित किया। 

स्नेह मिलन समारोह का संचालन रमेश सोनी ने किया।इस दौरान राजपुर के  शिक्षा परिवार द्वारा श्री पाटनवार को स्मृति चिन्ह, बस्तर शिल्प कलाकृति, माँ महामाया तस्वीर, और शाल श्री फल देकर सम्मानित किया गया।इस दौरान बड़ी संख्या में शिक्षक गण कार्यालय स्टाफ मौजूद रहे। भोजन उपरांत सम्मान में कई कार्यक्रम भी हुए।इस दौरान संतोष श्रीवास्तव, मुन्ना कश्यप, कमलेश मेहता,आनंद मेहता, पुरी जी,नवीन जायसवाल, नूर एन अहमद,अजीत यादव, संजय पाण्डेय,चंचल जांगड़े, रामप्रसाद,सहित ब्लॉक के प्राचार्य, शिक्षक,कर्मचारी मौजूद रहे। 





एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)