बलरामपुर
(समाचारवाणी)
राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद, नई दिल्ली प्रतिवर्ष बच्चों के लिए राष्ट्रीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी आयोजित करती हैं। उसके अतिरिक्त राष्ट्रीय स्तर पर पश्चिम भारत विज्ञान मेला एवं विज्ञान नाटिका प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जा रहा है। खंड शिक्षा अधिकारी श्री अरविंद गुप्ता ने बाल वैज्ञानिकों को प्रेरित करते हुए कहा कि भारत के भविष्य के लिए हमें बाल वैज्ञानिकों को तैयार करना होगा इन्होंने विकास खंड स्तर पर विज्ञान और प्रयोग के लिए बच्चों की अभिरुचि के अनुसार संसाधन उपलब्ध कराने हेतु प्रयास करने की बात कही
इस कार्यक्रम के अंतर्गत तहत विकास खण्ड राजपुर में विकास खण्ड स्तरीय कार्यक्रम शा०उ०मा०वि०बालक राजपुर में विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी राजपुर श्री अरविन्द कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में विकास खण्ड राजपुर के मा० शा० हाईस्कूल,हायर सेकेण्डरी स्कूल में अध्यनरत् कक्षा 8वी से 12 तक के विद्यार्थी शामिल हुए।
प्रदशनी में श्री अभिमन्यु रजक व शनिराम कक्षा 10वी शा० उ०मा०वि०धंधापुर प्रथम कु० आशा सिंह व दिव्या शा० उ०मा०वि० सिधमा कक्षा 12वी द्वितीय व कृष रवि शा०उ०मा०वि० कुंदीकला ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।
कार्यक्रम में नोडल अधिकारी शैलेष उपाध्याय व्याख्याता एवं सहायक नोडल दीपक प्रसाद व्याख्याता के साथ-साथ निर्णायक श्रीमती समिना देवी एवं बृजलाल राही का सराहनीय योगदान रहा ।
इस दौरान सहायक खंड शिक्षा अधिकारी जे.आर.नागदेव,आनंद मेहता,आशीष पटेल,पुरी जी एवं कार्यालय कर्मचारी का सहयोग रहा।




