अंबिकापुर
(समाचारवाणी)
सरगुजा में निजी क्षेत्र के पहले कैंसर हॉस्पिटल नवजीवन कैंसर हॉस्पिटल का हर्ष भरे माहौल में आज शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने अस्पताल के संचालक डॉक्टर हिमांशु गुप्ता को एवं गुप्ता परिवार के प्रयास की सराहना करते हुए उन्हें संभाग मुख्यालय में कैंसर हॉस्पिटल स्थापना की बधाई दी।
अस्पताल के उद्घाटन अवसर पर पहुंचे प्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम टी एस. सिंह देव ने अंबिकापुर में स्वास्थ्य जरूरत को देखते हुए कैंसर के बढ़ते खतरे के बीच कैंसर हॉस्पिटल के शुभारंभ पर बधाई और शुभकामनाएं दीं।
कैंसर विशेषज्ञ ओनकोलोजिस्ट डॉक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि कि हमारे संस्थान में कैंसर मरीजों को सभी तरह के कैंसर मरीजों को जांच और चिकित्सा की सुविधा दी जाएगी। इसके साथ स्क्रिनिंग, ट्रीटमेंट, कीमोथेरेपी, लैब फार्मेसी, अलाइड सर्विस एवं वार्ड भर्ती सुविधा भी आरंभ की जा रही है। ज्ञातव्य है कि डॉक्टर हिमांशु गुप्ता पूर्व में नवापारा शासकीय चिकित्सालय में कैंसर विशेषज्ञ के रूप में पिछले कई वर्षों से उत्कृष्ट कार्य करते रहे हैं, और अब उन्होंने नवापारा स्वास्थ्य केंद्र से विदाई ले ली है।डॉ हिमांशु प्रदेश के वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर और वन्य जीव फिल्म कार हैं,जो लगातार प्रवासी पक्षियों, वन्य जीवन के साथ पर्यावरण की दिशा में कई संस्थाओं के साथ मिलकर उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं। पिछले सप्ताह भिलाई में उनकी फोटो प्रदर्शनी भी लगाई गई थी जिसे काफी सराहना मिली।
आज अस्पताल शुभारंभ के अवसर पर अंबिकापुर सहित संभाग के कोरिया एवं अन्य जिलों से आए नागरिकों,पूर्व कैंसर रोगियों ने अस्पताल पहुंचकर संस्थान के संचालकों को शुभकामनाएं दी।सरगुजा अंचल में पिछले कुछ वर्षों से कैंसर रोग के बढ़ते खतरे को देखते हुए कैंसर चिकित्सा के लिए मरीज को कीमोथेरेपी जैसे सुविधाओं की आवश्यकता महसूस की जा रही थी,ऐसे समय में सरगुजा संभाग मुख्यालय अंबिकापुर में अस्पताल की स्थापना से छत्तीसगढ़, झारखंड उत्तरप्रदेश, मध्य प्रदेश के सीमावर्ती इलाकों के मरीजों को यहां पर बेहतर चिकित्सा सुविधा मिल सकेगी।
(Samachar vani news, ambikapur)










