जुआ खेलते सात युवक पकडे गए, मौके से ताश के पत्ते और जुए की राशि बरामद

जुआ खेलते सात युवक पकडे गए, मौके से ताश के पत्ते और जुए की राशि बरामद

samacharvani.com
0




बलरामपुर

(समाचारवाणी)

 राजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम भदार में जुआ खेल रहे युवकों पर दबिश देकर  ग्राम भदार  में जुआ खेलते युवकों को  गिरफ्तार किया गया।

आज थाना प्रभारी राजपुर  भारद्वाज सिंह को पेट्रोलिंग के दौरान शाम 4 बजे  मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ कि कुछ लोग ग्राम भदार में रुपए पैसे का दांव लगाकर हार जीत का जुआ खेल रहे है। 

उक्त सूचना पर थाना प्रभारी राजपुर द्वारा स्टाफ के साथ मौके पर पहुंच कर घेराबंदी कर कार्यवाही किया गया जहां से कुछ जुआरी पुलिस को देख कर भाग गए। 

मौके पर  आरोपी बृजेश गुप्ता, मनीष गुप्ता, आशीष गुप्ता, मुख्तार अली, राहुल गुप्ता, दीपक गुप्ता, अर्जुन सिंह को पकड़ा गया।  आरोपियों के कब्जे से 52 पत्ती ताश तथा कुल 4480/ रुपए को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है तथा आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 225/25 धारा 3(2) छ 0ग़0 जुआ प्रतिषेध अधिनयम 2022 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया जाकर आवश्यक विधिक कार्यवाही किया गया है। बताया जा रहा है कि ग्राम बाजार में लंबे समय से जुए का फड़ चलने की शिकायतें प्राप्त हो रही थी।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)