राज्यपाल कलआएंगे घटगांव में,पहाड़ी कोरवा समुदाय से करेंगे मुलाक़ात

राज्यपाल कलआएंगे घटगांव में,पहाड़ी कोरवा समुदाय से करेंगे मुलाक़ात

samacharvani.com
0

बलरामपुर जिले के राजपुर में पहाड़ी कोरवा बस्ती घटगांव में महामहिम के 5 अक्टूबर को होने जा रहे दौरे के संबंध में आवश्यक तैयारी को देखने आज सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज ने पहाड़ी कोरवा बस्ती घटगांव जाकर तैयारी को अंतिम रूप दिया..



अंबिकापुर

(समाचारवाणी)

छत्तीसगढ़ के महामहिम राज्यपाल श्री रमन डेका के राजपुर ब्लॉक के पहाड़ी कोरवा ग्राम घटगांव में कल आगमन को देखते हुए आज सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज ने घटगांव पहुंचकर पहाड़ी कोरवा बस्ती में कोरबा परिवारों से बातचीत की और प्रधानमंत्री जन मन योजना के तहत पहाड़ी कोरवा परिवार के बन रहे आवास का निरीक्षण किया। इन्होंने उपस्थित अधिकारियों को तैयारी के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। 




सरगुजा सांसद ने तैयारी के संबंध में कहा कि राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र अति विशिष्ट जनजाति पहाड़ी कोरवा समग्र विकास और उन्हें मुख्य धारा में जोड़ने के लिए सरकार आवश्यक कदम उठा रही है। पीएम जनमन योजना से पहाड़ी कोरमा जीवन की बेहतर बनाने के लिए पूरे प्रयासों की जरूरत है ज्ञातव्य है कि छत्तीसगढ़ के राज्यपाल पांच अक्टूबर को राजपुर ब्लॉक के पहाड़ी कोरवा बस्ती घटगांव में पीएम आवास की चाबी पहाड़ी कार्रवाई को सौंपेंगे और उनसे संवाद भी करेंगे।




आज सरगुजा सांसद श्री चिंतामणि महाराज के साथ अपर कलेक्टर आर.एस.लाल पुलिस अधिकारी विश्व दीपक त्रिपाठी, एमयानुल लकड़ा, एसडीएम देवेंद्र प्रधान तहसीलदार नरेंद्र कंवर,चौकी प्रभारी बरियों, मुख्य कार्यपालन अधिकारी संजय दुबे, बीईओ. अरविंद गुप्ता,मेडिकल ऑफिसर ए. पी. गुप्ता, सहित सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी, सरपंच, सचिव मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)