बलरामपुर
(समाचारवाणी)
बलरामपुर में विजयादशमी के पावन अवसर पर आयोजित रावण दहन कार्यक्रम में नागरिकों ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ी। सनातन सेवा समिति बलरामपुर द्वारा आयोजित दशहरा उत्सव में प्रभु श्री राम की झांकी आकर्षण का केंद्र रही नगर में शोभायात्रा निकाली गई जिसमें सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री ओम प्रकाश जायसवाल,कलेक्टर बलरामपुर श्री राजेंद्र कटारा, एसपी बलरामपुर श्री वैभव बैंकर के साथ बड़ी संख्या में भाजपा नेता,जनप्रतिनिधि एवं नागरिक मौजूद रहे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि की रूप में जनता को संबोधित करते हुए सरगुजा सांसद श्री चिंतामणि महाराज ने कहा कि पर्व हमें जिंदगी जीने का नया संदेश देते हैं।दशहरा पर्व हमें सदैव यह प्रेरणा देता है कि सत्य और धर्म की विजय होती है तथा असत्य और अधर्म का नाश निश्चित है। हमें सनातन संस्कृति के गौरवशाली परंपरा को आगे बढ़ाना है।
भाजपा जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश जायसवाल ने उपस्थित जन समुदाय को दशहरा पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमें अपने परंपरा और संस्कृति की रक्षा करते हुए विकास पथ पर आगे बढ़ते रहना है।सभी पर्व हमें आपस में मिलजुल कर रहना सीखते हैं।
बलरामपुर के हाई स्कूल मैदान में आयोजित दशहरा उत्सव में शामिल होकर श्रद्धालु जनों के साथ इस विजय पर्व का साक्षी बने अतिथियों ने मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम के आदर्शों को नमन किया। इस अवसर पर भगवान श्री राम,जानकी, लक्ष्मणजी एवं हनुमान जी की प्रतिकृति में शोभायात्रा निकाली गई और रावण दहन का कार्यक्रम उत्साह पूर्ण माहौल में संपन्न हुआ।
आयोजन में सरगुजा लोकसभा सांसद श्री चिंतामणि महाराज , नगर पालिका अध्यक्ष ,जिले के कलेक्टर, एसपी सहित जनप्रतिनिधिगण, आयोजन समिति के पदाधिकारी, सनातन सेवा समिति बलरामपुर के सदस्य तथा श्रद्धालुजन उपस्थित रहे।

















