विजयदशमी पर सर्व ब्राह्मण समाज का स्नेह मिलन हुआ आयोजित

विजयदशमी पर सर्व ब्राह्मण समाज का स्नेह मिलन हुआ आयोजित

samacharvani.com
0

 


बलरामपुर

(समाचारवाणी)

बलरामपुर जिले के राजपुर ब्लॉक मुख्यालय पर दशहरा के पावन पर्व के अवसर पर सर्व ब्राह्मण सभा राजपुर इकाई का स्नेह मिलन राजपुर परशुराम भवन में आयोजित हुआ। इस अवसर पर सभी विप्र बंधुओ ने एक दूसरे को दशहरा पर्व की बधाई देते हुए आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा की।

 मिठाई और प्रसाद बाँट कर पर्व की खुशियां बांटी और पान खिलाया। इस दौरान सर्व ब्राह्मण सभा राजापुर के अध्यक्ष संतोष पांडे ने आगामी कार्य योजना पर वरिष्ठ जनों से परामर्श लेकर चर्चा की और समाज हित में कई निर्णय लिए गए सर्व ब्राह्मण सभा जिला अध्यक्ष डॉ बी एन द्विवेदी ने सभी विप्र बांधों को शुभकामनाएं देते हुए समाज के लिए आगे बढ़ाने को प्रेरित किया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष के साथ सचिव उमेश झा सत्येंद्र पाण्डेय, राजेंद्र दुबे,विद्यानंद दुबे नीरज तिवारी संतोष तिवारी, नीरज शर्मा सहित वरिष्ठ सदस्यों ने अपने-अपने विचार रखे। 

इस अवसर पर वरिष्ठ सदस्य सत्येंद्र पाण्डेय,राजेंद्र दुबे, जिला सचिव उमेश झा, अध्यक्ष संतोष पांडे,आनंद पांडे विद्यानंद दुबे,नीरज तिवारी, संतोष तिवारी,अनिल तिवारी, सुनील तिवारी, विकास तिवारी, नीरज शर्मा, प्रमोद तिवारी अभिषेक चौबे छोटू दुबे कौशल चौबे गौरव उपाध्याय आकाश दुबे, आदि विप्र बंधु उपस्थित रहे।





एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)