नवरात्रि पर अनाथ बालिका को लिया गोद, बच्ची की जिंदगी में लौटी खुशियां

नवरात्रि पर अनाथ बालिका को लिया गोद, बच्ची की जिंदगी में लौटी खुशियां

samacharvani.com
0

 


बलरामपुर

(समाचारवाणी)

 शारदीय नवरात्रि एक मासूम अनाथ बालिका के लिए खुशियों की सौगात लेकर आई।राजपुर सोनार समाज के सदस्य ने अनाथ बालिका को गोद लेकर उसके नाम से 51000 का फिक्स डिपाजिट भी कराया। एक नन्ही बालिका के लिए किए जा रहे हैं इस प्रयास की सराहना की गई।

सोनार समाज राजपुर के पहल पर समाज  के एक दम्पत्ति ने नवरात्रि पर्व  पर अपने भाई स्व प्रदीप सोनी  वार्ड नम्बर 06 नगर पंचायत राजपुर निवासी जिनका विगत माह निधन हो गया था के 4 पुत्रियों में से छोटी पुत्री अप्पी सोनी लगभग 3 वर्ष को माता रानी के दरबार मे पहुँच कर समाज जनों के साथ पुजा अर्चना कर विधिवत गोंद ले लिया,और 51000 रूपए बच्ची अप्पी के नाम फिक्स करने हेतु राशि समाज को सौपा गया।

 इस अवसर पर सोनार समाज राजपुर के अध्यक्ष सुरेश सोनी पत्नी श्रीमती लक्ष्मी सोनी ,महिला अध्यक्ष श्रीमती  सुनीता सोनी,युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष संतोष सोनी, अमृता सोनी,चाँदनी सोनी, अशोक सोनी,पत्नी श्रीमती सुनीता सोनी , बच्ची के दादा श्री बन्धु सोनी,मीना सोनी, दिलीप सोनी ,सुरेंद्र सोनी,दौलत सोनी,सुनील सोनी,नीलम सोनी एवं अन्य लोगो को साक्षी मानकर गोंद लिया, जिसे सभी जनों ने आशीर्वाद दिया,एवं उज्वल भविष्य की कामना किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)