सड़क पर उड़ते धूल और जर्जर सड़क के खिलाफ 11 दिसंबर को राजपुर में होगा चक्का जाम आंदोलन

सड़क पर उड़ते धूल और जर्जर सड़क के खिलाफ 11 दिसंबर को राजपुर में होगा चक्का जाम आंदोलन

samacharvani.com
0

 



राजपुर (बलरामपुर)

(समाचारवाणी)



 अंबिकापुर राजपुर मार्ग में लगातार सड़क पर उड़ते धूल से जनजीवन अस्त व्यस्त हो चुका है जर्जर सड़क और सड़क पर उड़ते धूल निर्माण कार्य में विलंब से आक्रोशित राजपूत नगर वासियों ने 11 दिसंबर गुरुवार को नव की मोड पर चक्का जाम एवं प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है एसडीएम राजपुर एवं पुलिस प्रशासन को ज्ञापन प्रेषित करते हुए जनप्रतिनिधि एवं युवा नेताओं ने शीघ्र जर्जर सड़क और उठने धूल से नागरिकों को निजात दिलाने हेतु जिला प्रशासन से आग्रह किया है।

नगर वासियों ने खराब राष्ट्रीय राजमार्ग क्र.-343 सड़क एवं विभागीय उदासीनता के विरोध में धरना-प्रदर्शन एवं चक्का जाम करने हेतु बलरामपुर कलेक्टर के नाम राजपुर अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है।

नगरवासियों द्वारा दिये गए ज्ञापन में कहा है कि एनएच 343 अम्बिकापुर से रामानुजगंज सड़क की स्थिति काफी जर्जर है जिसके नव निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया पूर्ण होने एवं सड़क मार्ग पर पड़ने वाले पेड़ों के कटाई सहित अन्य जरूरी महत्वपूर्ण कार्य पूर्ण होने के बाद भी राजपुर शहर सहित अन्य जगहों पर सड़कें अत्यंत जर्जर अवस्था में हैं। सड़क पर उड़ने वाली धूल के गुब्बारों से राहगीरों सहित शहर वासियों का रहना दूभर हो गया है। गड्डों एवं टूट-फूट के कारण आए दिन दुर्घटनाएँ घटित हो रही हैं। कई बार विभागीय अधिकारियों को लिखित एवं मौखिक रूप से अवगत कराया गया किंतु अब तक कोई ठोस कार्यवाही या उचित पहल नहीं की गई।

ज्ञापन सौंपने वालों में पार्षद राजन त्रिपाठी, पूर्व जनपद सदस्य  नीरज तिवारी, विकास बंसल, नरेश अग्रवाल, सुरेश सोनी, राजेश बंसल, कौशल चौबे, पिंटू अग्रवाल, सोनू यादव, जितेंद्र सोनी, संजय यादव, सुरेश यादव, राहुल बंसल, विश्वनाथ यादव, पंकज ठाकुर, विनोद जायसवाल, प्रिंस, सोनू सहित अन्य नागरिक उपस्थित थे।



एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)