राजपुर (बलरामपुर)
(समाचारवाणी)
राजपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत कर्रा में आयोजित विशेष सात दिवसीय शिविर का समापन मुख्य अतिथि श्री विनय भगत की उपस्थिति में सम्पन्न हुई।यह शिविर 2 दिसम्बर 2025 से प्रारंभ हुई थी।
इस शिविर के प्रथम दिन में उदघाटन कार्यक्रम हुआ जिसमें ग्राम पंचायत कर्रा के सरपंच मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रही।
शिविर के द्वितीय दिन बौद्धिक परिचर्चा में कर्रा ग्राम के युवा नेता श्री सरकार जी उपस्थित रहे। वही तीसरे दिन के बौद्धिक परिचर्चा में नव चयनित डीएसपी सुश्री मंजू सिंह उपस्थित रही। चौथा दिन आशुतोष झा- प्राचार्य डीएवी पतरातू एवं श्री ललित किशोर- स्पोर्ट्स कोच उपस्थित रहे। पांचवें दिन के बौद्धिक परिचर्चा में श्रीमती शांति रोहित भगत- हेल्थ सुपरवाइजर और श्री भारद्वाज थाना प्रभारी राजपुर उपस्थित रहे। शिविर के छठे दिन अनुज कुमार दुबे- समन्वयक पंडित सुंदर लाल शर्मा, उपस्थित रहे।
शिविर के सातवें दिन शिविर समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय श्री विनय भगत - जनपद अध्यक्ष, जनपद पंचायत राजपुर उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती शशिकला भगत- भाजपा जिला उपाध्यक्ष, रवि प्रताप मरावी - जिला पंचायत सदस्य, श्रीमती जयंती कुजूर- सरपंच कर्रा, श्रीमती उषा किरण तिर्की- सरपंच झिगों, आशुतोष झा- प्राचार्य DAV पतरातू, डॉ. जीतन राम पैकरा- प्राचार्य शासकीय महाविद्यालय राजपुर, अगस्तुस टोप्पो- ग्राम सचिव कर्रा इस समापन कार्यक्रम में शामिल हुवे। उपस्थित सभी अतिथिगण स्वयं सेवकों के कार्य की सराहना किये, और आगे भी इसी तरह से अन्य ग्रामों में कार्य करने हेतु प्रेरित किये। सभी स्वयं सेवकों के उज्जवल भविष्य की कामना किये। अंत मे ग्राम कर्रा के युवा नेता श्री सरकार के द्वारा सभी का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया गया। इस कार्यक्रम में ग्राम कर्रा के सभी पंचगण एवं ग्रामीण उपस्थित रहे। इस दौरान नहीं होता भोज का भी आयोजन किया गया।






