समिति में खपाने ले जा रहे हैं 300 बोरी अवैध धन जप्त, राजस्व अमले ने की कार्यवाही

समिति में खपाने ले जा रहे हैं 300 बोरी अवैध धन जप्त, राजस्व अमले ने की कार्यवाही

samacharvani.com
0



बलरामपुर

(समाचारवाणी)

बलरामपुर कलेक्टर राजेंद्र कटारा के निर्देशन में जिले में अवैध धान भंडारण एवं परिवहन के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है।

   इस कड़ी में राजपुर एसडीएम देवेंद्र प्रधान एवँ नायब तहसीलदार नरेंद्र कँवर ने छापामार कार्यवाही करते हुए 300 बोरी धान को जप्त किया है।



उक्त धान अंबिकापुर से धंधापुर समिति में अवैध रूप से खपाने के उद्देश्य से एक आयशर मिनी ट्रक में लाया जा रहा था। राजपुर एसडीएम को जैसे ही आयशर वाहन में 300 बोरी धान अंबिकापुर से धंधापुर समिति ले जाने की सूचना मिली उन्होंने वाहन को पीछा करके ग्राम रेवतपुर में पकड़ा जिसके बाद 300 बोरी धान लोड अशोक लीलैंड आयशर वाहन क्रमांक CG 15 AC 5739  को जप्त कर राजपुर थाना के सुपुर्द किया गया है।

 धान के अवैध कारोबार के लिए चर्चित है ये इलाका 

 ज्ञात हो कि राजपुर विकासखंड का धंधापुर समिति प्रबंधन पर पूर्व में भी धान खरीदी में गड़बड़ी के आरोप लगाते रहे हैं,और यहां पर खरीदी के दौरान कई बार जांच भी हुई है। धान ख़रीदी सीजन शुरू होते ही बिचौलिये और दलाल समिति के आसपास मंडराने लगते हैं। और किसानों के खाते में दर्शाकर अवैध धान खपाने का कार्य कई बार हो चुका है। एक विवादास्पद पटवारी द्वारा भी इस इलाके में धान रकबे में हेरा फेरी का बड़ा मामला उजागर हुआ था। इस इलाके में कुछ बड़े कृषक खुद धान के खरीददार बनकर छोटे किसानों से कम दर प्रधान खरीदने हैं और अपने खाते से बेचते हैं इस वर्ष कई स्थानों पर गिरदावरी और दर्शाए रकबे में काफी अंतर देखा जा रहा है। सूचना मिल रही है कि इधर बिना समिति में धान पहुंचा कागजों में हेरा फेरी करने में कई लोग सक्रिय हो गए हैं। इधर राजपुर एसडीएम के नेतृत्व में बरियों एवं राजपुर का राजस्व अमला पुलिस प्रशासन के साथ धान के अवैध परिवहन को रोकने के लिए मुस्तैद हैं, लेकिन बिचौलिए और धान बेचने वाले छोटे व्यापारी समितियां में अवैध धान खपाने के लिए सक्रिय हो चुके हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)