0 चर्च में फादर ने मसीही समुदाय को दिया संदेश
0 विविध धार्मिक अनुष्ठानों के साथ हषोल्लास से मना प्रभु यीशु का जन्मोत्सव
जाति, धर्म व संस्कृति को लेकर न हो भेदभाव, लोगों में बना रहे आपसी सौहार्द व भाईचारा
सूरजपुर
प्रभु यीशु के जन्म का महापर्व कि्रसमस सूरजपुर जिले में मसीहीजनों के द्वारा परंपरागत ढंग से विविध धार्मिक अनुष्ठानों के साथ धूमधाम से मनाया गया। कि्रसमस पर्व को लेकर मसीही समाज जिले के चर्च व गिरजाघरों में देर रात तक उल्लास में डूबे रहे। सूरजपुर जिले के कालीपुर स्थित बेतेल चर्च में पास्टर रवि देवांगन के सानिध्य में धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कराया गया। चर्च में पास्टर रवि देवांगन में समाज को संदेश देते हुए कहा कि बालक यीशु का जन्म गौशाला में हुआ था। उन्होंने कहा कि जाति व धर्म तथा संस्कृति को लेकर कोई भेदभाव न हो और लोगों में आपसी समानता व भाईचारा बना रहे। उन्होंने कहा कि प्रेम और सेवा भाव के लिए प्रभु यीशु मसीह के संदेशों का अनुसरण करना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान मसीही समाज के महिला, पुरूष, युवक-युवतियां बच्चे भक्ति गीतों पर झूमते रहे। रात्रि 10 बजे से ही समाज का विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान शुरू हो गया था और जैसे ही रात के 12 बजे घंटा ध्वनि व आतिशबाजी के साथ प्रभु यीशु का जन्मोत्सव मनाया गया। इस दौरान मसीही समाज के द्वारा विशेष प्रार्थना सभा का भी आयोजन किया गया।



