- संक्रांति पर्व पर पवित्र गागर नदी तट पर स्थित प्राचीन शिव मंदिर में पूजा अर्चना करने उमड़ रहे ग्रामीण।
- पारम्परिक संक्रांति पर्व पर तीन दिवसीय सांस्कृतिक आयोजन
बलरामपुर (समाचारवाणी)
राजपुर ब्लॉक के ग्राम बाटीडांड स्थित प्राचीन शिव मंदिर सरना स्थल पर मकर संक्रांति मेला का तीन दिवसीय आयोजन आज शाम से प्रारंभ हो गया। गागर नदी के मनोरम तट पर स्थित प्राचीन शिव मंदिर एवं सरना स्थल पर आयोजित पारंपरिक मकर संक्रांति मेला इस बार पूरी श्रद्धा एवं उत्साह के साथ आयोजित किया जा रहा है ।आयोजन समिति ने मकर संक्रांति मेले के लिए आवश्यक प्रबंध किए हैं। आज शनिवार को अखंड रामायण कीर्तन का शुभारंभ किया जा रहा है, जो रविवार तक चलेगा। 14 जनवरी रविवार को सुबह से ही विशाल भंडारा का आयोजन किया जा रहा है ।दोपहर 2:00 बजे के बाद छत्तीसगढ़ के विख्यात लोक कलाकार संजय सुरीला एवं पार्टी का छत्तीसगढ़ी रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। 15 जनवरी को मकर संक्रांति के अवसर पर दोपहर 12:00 बजे से नृत्य प्रतियोगिता आयोजित की गई है। इसमें प्रथम पुरस्कार 5100 द्वितीय पुरस्कार ₹3100 एवं तृतीपुर का पुरस्कार ₹2100 रखा गया है । संध्या पर कार्यक्रम का समापन एवं पुरस्कार वितरण किया जाएगा। मेला स्थल पर आकर्षक साज सज्जा, पेयजल ,प्रकाश बैठक व्यवस्था की गई है। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में सामरी विधायक श्रीमती उधेश्वरी पैकरा, विधायक प्रबोध मिंज, सामरी के पूर्व विधायक एवं संसदीय सचिव सिद्धनाथ पैकरा, वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल सिंह मेजर ,बतौर अतिथि उपस्थित रहेंगे। आयोजन समिति के से प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए मोबाइल नंबर 877 004 474 1 एवं 871806704 7 पर संपर्क किया जा सकता है।


