नन्हीं बालिकाओं ने दिखाया अपना हुनर,
- उर्वी ने मुख्यमंत्री को भेंट की उनकी पेंटिंग।
- प्रदेश सरहद पर बसे रामानुजगंज की बालिका ने दिखाया अपना हुनर ।
बलरामपुर (समाचारवाणी)
बलरामपुर जिले में तातापानी महोत्सव छुपी प्रतिभाओं को सामने लाने के लिए एक बेहतर मंच साबित हो रहा है। तीन दिवसीय इस उत्सव में जिले से अलग-अलग स्थान से आए बाल प्रतिभाओं ने अपनी प्रतिभा और कलाकारी से दर्शकों का मन मोह लिया। मकर संक्रांति कार्यक्रम के दौरान रामानुजगंज की कक्षा नवमी की छात्रा उर्वी केसरी ने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का स्केच चित्र भेंट करते हुए छत्तीसगढ़ में बालिकाओं की सुरक्षा और उनके प्रतिभा प्रोत्साहन हेतु सभी को समान रूप से मंच देने की इच्छा ज़ाहिर की।
तातापानी महोत्सव के दौरान कक्षा नवमी की छात्रा उर्वी केसरी अपने पिता जिले के वरिष्ठ पत्रकार बैजनाथ केसरी के साथ मुख्यमंत्री से मिलने पहुंची थी ,और उसने मुख्यमंत्री की स्केच पेंटिंग उन्हें भेंट की ।इस दौरान प्रदेश के मंत्री श्री राम विचार नेताम, जिला कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का ,पुलिस अधीक्षक बलरामपुर डॉक्टर लाल उमेद सिंह और अन्य अतिथि और अधिकारी गण मौजूद रहे। सबने उर्वी केसरी के प्रतिभा की सराहना की और बालिकाओं को उनके हुनर उभरने के लिए सदैव मंच देने की बात कही।
इस दौरान स्केचिंग को देखकर मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय, कैबिनेट मंत्री श्री रामविचार नेताम, श्री बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व गृहमंत्री श्री रामसेवक पैकरा, विधायक उधेश्वरी पैकरा, पूर्व विधायक सिद्धनाथ पैकरा, पूर्व विधायक चिंतामणी महाराज, सहित कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का, बलरामपुर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर लाल उमेद सिंह, जिला पंचायत सीईओ रैना जमील ने सराहना की।



