- तातापानी महोत्सव पर तैयारी अंतिम चरण पर,
- संक्रांति परब पर विविध आयोजन के साथ लगेगा मेला
बलरामपुर ,
(समाचारवाणी)
.जिले में मकर सक्रांति पर्व के अवसर पर आयोजित होने वाले एक मात्र महोत्सव की तैयारियां जोरो पर है..और इस पर्व को सक्रांति परब का नाम दिया गया है..और आज सक्रांति परब की रूपरेखा व महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के सम्बंध में कलेक्टर रिमिजियूस एक्का,पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेन्द सिंह, जिला पंचायत सीईओ रेना जमील ने सयुंक्त प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी दी..जिला प्रशासन द्वारा आयोजित किये जा रहे है..इस महोत्सव में पहले दिन यानी 14 जनवरी को छत्तीसगढ़ के पार्श्व गायक सुनील सोनी,एवं मलखम्ब डांस एकेडमी नारायणपुर, इसी प्रकार दूसरे दिन यानी 15 जनवरी को बॉलीवुड के गायक उदित नारायण,व कार्यक्रम के अंतिम दिन भोजपुरी कलाकार दिनेश लाल यादव अपनी टीम के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुतियां देंगे…इसके साथ लेजर लाइट के माध्यम से मंदिर प्रांगण में शिव तांडव की प्रस्तुति 14 व 15 जनवरी की शाम की जाएगी..इसके साथ ही सक्रांति परब के कुछ और अन्य आकर्षण रहेंगे!..
मुख्यमंत्री करेंगे प्रदर्शनी का अवलोकन
कलेक्टर रिमिजियूस एक्का ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय करेंगे..इसके अलावा उनके साथ कई अन्य अतिथि भी शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ मंच साझा करेंगे..मुख्यमंत्री साय विभिन्न विभागों द्वारा शासन की विभिन्न योजनाओं पर आधारित झांकियों द्वारा लगाई जा रही प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे..इसके साथ ही सामूहिक कन्या विवाह योजना के तहत विवाह समारोह में सम्मिलित होंगे..और नवदम्पत्तियों को आशीर्वाद देंगे..


