बाइक दुर्घटना में हुई दो मौत,एक गंभीर युवक हॉस्पिटल में भर्ती

बाइक दुर्घटना में हुई दो मौत,एक गंभीर युवक हॉस्पिटल में भर्ती

samacharvani.com
0

 





राजपुर (बलरामपुर)।  समाचारवाणी 

राजपुर ब्लॉक के ग्राम खोडरो में बीती रात हुई सड़क दुर्घटना में जहां दो युवक की मौत हो गई वहीं एक युवक को गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय से रायपुर रिफर किया गया है ।चौथे युवक को मामूली चोटे आई हैं जो अभी घटना के सदमे से उबार नहीं पा रहा है। इस दुर्घटना में खुखरी निवासी 32 वर्षीय युवक विशाल पांडे पिता रमाकांत पांडे की दर्दनाक मौत हो गई वहीं एक्सीडेंट करने वाले बाइक सवार में नागम बांसपारा, लुण्डरा निवासी 28 वर्षीय युवक की भी मौत हो गई ।तीसरा युवक खोड़रो निवासी 25 वर्षीय पीरु आत्मज भाटी राम गंभीर स्थिति में जीवन मौत से संघर्ष कर रहा है। 

घटना के संबंध में  प्राप्त जानकारी के अनुसार बरियो क्षेत्र के प्रतिष्ठित नागरिक खुखरी निवासी रमाकांत पांडे के छोटे पुत्र विशाल पांडे बलरामपुर श्रम कार्यालय में पदस्थ थे ।वह कल शाम को 5:30 बजे अपने गृह ग्राम से 5 किलोमीटर दूर खोड़रो  ग्राम में श्रम विभाग का फॉर्म पंचायत में पहुंचने के लिए गए हुए थे ।इनके पीछे खुखरी निवासी युवक संतोष पनिका बैठा था। फार्म देकर वापस घर की ओर लौट रहे विशाल पांडे की बाइक धीमी रफ्तार से थी तभी डकवा साप्ताहिक बाजार से शराब पीकर और चाची से  मुर्गा का मटन पैक करा कर खोड़रो ग्राम का युवक पीरु अपने गांव विपरीत दिशा से लौट रहा था। इसके साथ मेहमानी करने आया इसका मित्र नागम बांसपारा निवासी युवक भी बाइक पर सवार था । खोड़रो के पास तेज रफ्तार से बाइक चलाते हुए इन्होंने विशाल पांडे के बाइक में टक्कर मार दी जिससे चारों युवक प्रधानमंत्री सड़क के पक्की सड़क पर बिखर गए और दोनों बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। विशाल पांडे का सर पीछे से फट गया था और उसे परिजनों ने तत्काल अंबिकापुर चिकित्सालय लाया। रास्ते में भकुरा के पास विशाल की मौत हो गई। वहीं खोड़रो निवासी दोनों युवकों को स्कॉर्पियो से अंबिकापुर लाते समय रास्ते में एक युवक की भी मौत हो गई। इन दो मौत के बाद तीसरा युवक खोड़रो निवासी पीरु गंभीर अवस्था में जिला चिकित्सालय में जिंदगी मौत के बीच संघर्ष कर रहा है ,और जिसे डॉक्टर ने रायपुर के लिए रेफर किया है। दुर्घटना के बाद बरियो चौकी में मर्ग कायम नहीं कराया गया है जिससे बरियो पुलिस को दुर्घटना की कोई जानकारी नहीं है। गांव वालों के अनुसार मटन लेकर आ रहे दोनों युवकों की रफ्तार काफी तेज थी। और नशे में होने के कारण वे बाइक पर नियंत्रण नहीं रख सके और सीधी टक्कर होने से इतनी भीषण दुर्घटना हुई। फिलहाल मृतकों का आज पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सोपा गया है एवं कल अंतिम संस्कार किया जाएगा। भाजपा किसान मोर्चा के महामंत्री एवं सामाजिक कार्यकर्ता रमाकांत पांडे के जवान पुत्र की मौत होने एवं खोडरो में एक युवक की मौत होने के बाद इलाके में शोक का वातावरण है। आज दुर्घटना की जानकारी मिलने पर बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी पांडे परिवार से मिलने के लिए पहुंचे और शोक संतृप्त माता-पिता को सांत्वना दी ।

सप्ताहिक बाज़ार बन रहे नशे के केंद्र 

रफ्तार और नशे की गिरफ्त में आ रहे युवा पीढ़ी इन दिनों नशे में दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं और इलाके में कई दुर्घटनाएं नशे के कारण और तेज रफ्तार के कारण भी हुई है। बरियो, राजपुर क्षेत्र के कई साप्ताहिक बाजारों के इर्द-गिर्द इन दोनों चावल के हड़िया और शराब की खुलेआम बिक्री हो रही है, और शाम ढलते ही नशेबाजों का  गिरोह सक्रिय हो जाता है ,जिससे आम लोगों को परेशानी हो रही है।इन दिनों भिलाई खुर्द, डकवा,खुखरी, बरियो, ककना, चांचीं, भदार,गोपालपुर, बासेंन, पस्ता, रेवतपुर, सिधमा, परसागुड़ी, झींगो , नवकी, बूढ़ाबगीचा सेवारी ,कोटागाहना,आदि ग्रामों में अवैध हड़िया और महुआ शराब रोड किनारे खुले में या गुमटी में बिक्री की जा रही है। 



एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)