पेयजल आपूर्ति दुरुस्त करने हुई समीक्षा बैठक

पेयजल आपूर्ति दुरुस्त करने हुई समीक्षा बैठक

samacharvani.com
0

 नगरीय क्षेत्र में जल संकट से निपटने की गई पूर्व तैयारी 

अंबिकापुर (समाचार वाणी)

नगर निगम अंबिकापुर के जल कार्य प्रभारी द्वितेंद्र मिश्र ने आसन्न ग्रीष्म ऋतु से पूर्व पेयजल व्यवस्था दुरुस्त रहे इस बाबत विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों के साथ समीक्षा बैठक की। साथ ही तकिया फिल्टर प्लांट एवं तकिया एनिकेट सम्मवेल का भ्रमण कर वस्तु स्थिति से अवगत हो भविष्य के लिए आवश्यक निर्देश दिए हैं।

इसके अतिरिक्त 15वें वित से स्वीकृत चल रहे पाइपलाइन विस्तार कार्य का भी अवलोकन किया। पाइपलाइन विस्तार कार्य के संबंध में प्रभारी श्री मिश्र  ने विभागीय अधिकारियों एवम निगम कमिश्नर को जहां ज्यादा जरूरत हो वहां पाइपलाइन विस्तार करने को कहा है।और ऐसे क्षेत्र में ,जहां नए कनेक्शन की संभावनाए कम है, बसाहट भी काफी दूर-दूर है ,वहां पाइपलाइन विस्तार कार्य फिलहाल रोकने के निर्देश दिए हैं।साथ ही आगामी ग्रीष्म ऋतु में पेयजल संकट ना हो इस बाबत आवश्यक कदम उठाए जाने के निर्देश दिए हैं। 

 ज्ञातव्य है कि पिछली गर्मी में शहर में कुछ समय के लिए जल संकट उत्पन्न हुआ था, और पर्याप्त मात्रा में पेयजल सप्लाई न हो पाने पर भविष्य के लिए नगर के लोग चिंता व्यक्त कर रहे थे।



एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)