संक्रांति पर्व पर गरीबों, जरूरतमंदों को बांटा गया कंबल
राजपुर (बलरामपुर)
समाचारवाणी
मकर संक्रांति के अवसर पर राजपुर पानी टंकी के पास प्रतिष्ठित नागरिक जोगीराम अग्रवाल परिवार द्वारा गरीब और जरूरतमंद ग्रामीणों को कंबल और प्रसाद का वितरण किया गया। स्वर्गीय कांता देवी अग्रवाल की स्मृति में मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर कंबल वितरण कार्यक्रम में दूर दराज के अंचल से ग्रामीण महिलाएं ,वृद्धजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कंबल वितरण के बाद सभी को प्रसाद वितरण भी किया गया। इस अवसर पर परिवार के महेंद्र अग्रवाल ,विनोद अग्रवाल मघू, नरेश अग्रवाल ,प्रवीण अग्रवाल ने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है, इस उद्देश्य के साथ हमेशा गरीबों जरूरतमंदों को मदद देने का उनका संकल्प रहा है। ज्ञातव्य है कि राजपुर महामाया मंदिर परिसर में भी प्रतिवर्ष नवरात्रि पर राजपुर के युवा नागरिक विनोद अग्रवाल द्वारा मंदिर की साज सज्जा एवं व्यवस्था में सहयोग दिया जाता है। कंबल वितरण कार्यक्रम में स्थानीय नागरिकों की भी उपस्थिति रही। इस दौरान नरेश अग्रवाल ,महेंद्र अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, प्रवीण अग्रवाल ,सुशीला देवी, पूजा अग्रवाल ,मीना अग्रवाल ,चंचल अग्रवाल, कान्हा, आयुष ,ऋषभ, के साथ अग्रवाल परिवार कार्यक्रम में सक्रिय रहा। राजपुर अंचल में पिछले कुछ दिनों से पड़ रही कड़ाके की ठंड में जरूरतमंदों को कंबल प्राप्त होने पर खुशी देखी गई । इस दौरान क्षेत्र वासियों को शुभकामनाएं देते हुए विनोद अग्रवाल ने कहा कि प्रतिवर्ष इस तरह के सामाजिक कार्य करने में पूरा परिवार शामिल रहेगा।
कंबल वितरण में उमड़े ग्रामीण और महिलाएं



