लंबे समय से नशे का व्यापार करने वाले दो आरोपी पकड़ाए, सरगुजा पुलिस ने किया गिरफ्तार
अंबिकापुर ( सरगुजा) समाचारवाणी
- सरगुजा पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध अभियान "नवाबिहान" अंतर्गत ड्रग तस्करो के खिलाफ सख्त कार्यवाही जारी।
- थाना लखनपुर पुलिस टीम द्वारा नशीले इंजेक्शन बिक्री के मामले मे 02 आरोपी गिरफ्तार।
- पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा नशीले पदार्थो की खरीद फरोख्त पर प्रभावी नियंत्रण करने दिए गए हैं दिशा निर्देश।
- आरोपियों के कब्जे से कुल 124 नग अवैध नशीला इंजेक्शन, 120 नग निडील, 04 नग सिरिंज कुल कीमत लगभग 62 हजार रुपये ,किया गया बरामद।
अंबिकापुर
अतिरिक्त अधीक्षक श्री पुपलेश कुमार, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (ग्रामीण) श्री अखिलेश कौशिक के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा नशीले पदार्थो की खरीद फरोख्त करने वालो संदेहियो पर नजर रखी जा रही थी।
कल पुलिस टीम को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि लखनपुर बस स्टैंड मे दो संदिग्ध युवक नशीले इंजेक्शन की तस्करी कर बिक्री हेतु ग्राहक की तलाश कर रहे हैं।पुलिस टीम द्वारा मुखबीर की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए संदेहियो की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया। संदेहियो द्वारा अपना नाम राम बिहारी आत्मज स्व. ठाकुर प्रसाद उम्र 33 वर्ष साकिन बंधा थाना लखनपुर और मुकेश यादव आत्मज सतीश यादव उम्र 19 वर्ष साकिन लखनपुर थाना लखनपुर बताया। उक्त संदेहियो की तलाशी लेने पर कुल 124 नग नशीला इंजेक्शन, 120 नग निडील, 04 नग सिरिंज कुल किमती लगभग 62 हजार रुपये बरामद किया गया हैं। आरोपियों से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ करने पर नशीले इंजेक्शन की तस्करी कर बिक्री हेतु ग्राहक की तलाश करना स्वीकार किया गया।आरोपियों के विरूद्ध अपराध सबूत पाए जाने पर थाना लखनपुर मे अपराध क्रमांक 13/24 धारा 21 (सी) एन.डी.पी.एस. एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया।सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी लखनपुर उप निरीक्षक एल.आर.चौहान, सहायक उप निरीक्षक अरुण गुप्ता, सहायक उप निरीक्षक संदीप सिंह, प्रधान आरक्षक मुक्तिलाल तिर्की, आरक्षक देवेंद्र सिंह, डॉक्टर सिंह शामिल रहे।
Surendra Kumar @samachar Vani, ambikapur



