यात्री बस और कार में भिड़ंत, राजपुर के पार्षद गंभीर घायल
राजपुर(बलरामपुर)
(समाचार वाणी)
आज रात्रि राजपुर अग्रवाल धर्मशाला के पास आज एक यात्री बस और कर में भिड़ंत हो जाने के करण राजपुर के पार्षद गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें राजपुर चिकित्सा के उपरांत जीवन ज्योति चिकित्सालय अंबिकापुर में भर्ती कराया गया है। इनकी अभी सघन चिकित्सा की जा रही है। घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार सन्ना जशपुर से रायपुर जाने वाली पॉपुलर बस रात्रि 8:00 बजे शंकरगढ़ की ओर से राजपुर आ रही थी ।धर्मशाला के पास खुटहन पारा जा रहे राजपुर के पार्षद महेंद्र गुप्ता बदरू की जाइलो कार को जबरदस्त ठोकर मार दिया जिससे कर उछाल कर सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी। ।इससे कर में सवार पार्षद महेंद्र गुप्ता को गंभीर चोटे आई और उन्हें जनपद सदस्य नीरज तिवारी, सीएमओ राजेश कुशवाहा एवं स्थानीय नागरिकों ने राजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां से उन्हें अंबिकापुर के लिए रेफर कर दिया गया। अंबिकापुर में जीवन ज्योति चिकित्सालय में उन्हें भर्ती कराया गया है जहां उनकी सघन चिकित्सा की जा रही है। दुर्घटना के बाद भाजपा नेता संजय सिंह, प्रवीण अग्रवाल, राजन त्रिपाठी, उपेंद्र गुप्ता सहित अन्य नागरिक अस्पताल पहुंचे और चिकित्सा हेतु आवश्यक व्यवस्था में सहयोग दिया। राजपुर प्राथमिक उपचार कर अंबिकापुर भेजा गया। इन्हे सर में गंभीर चोट लगी है। फिलहाल सीटी स्कैन कर जीवन ज्योति आईसीयू में इन्हें रखा गया है।



