पहाड़ी कोरवा, पंडो समाज के पारम्परिक नृत्य ने शमा बांधा

पहाड़ी कोरवा, पंडो समाज के पारम्परिक नृत्य ने शमा बांधा

samacharvani.com
0

 राजपुर के ककना में विशेष पिछडी जनजातियों का महासम्मेलन संपन्न.अतिथियों का हुआ सम्मान.


राजपुर (बलरामपुर)

(समाचारवाणी) 

 बलरामपुर जिले के राजपुर विकासखंड में आज विशेष पिछड़ी जनजाति महासम्मेलन का आयोजन किया गया। सामरी विधायक श्रीमती उद्देश्वरी पैकरा के मुख्य आतिथ्य में अति पिछड़ी जनजातियों के बीच रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए गए।पहाड़ी कोरवाओं ने तीर धनुष के साथ में अपने पारंपरिक परिधान के साथ समुदाय का नृत्य गीत प्रस्तुत किया।प्रधानमंत्री के जनमन कार्यक्रम और प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के निर्देश पर अति पिछड़ी जनजातियों के विकास और उन्हें मुख्य धारा में शामिल करने के लिए आयोजित महासम्मेलन में कई कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। सामरी विधायक श्रीमती उद्देश्वरी पैकरा ने जनजाति समाज के महासम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार अति पिछड़ी जनजातियों के उत्थान और विकास के मुख्य धारा में शामिल करने के लिए प्रयासरत है, और आपकी समस्याओं का तत्काल समाधान करने का प्रयास किया जा रहा है।

आज प्रदेश के सातो विशेष पिछड़ी जनजाति महासम्मेलन (पहाड़ी कोरवा, बैगा, कमार, अबूझमाडिया, बिरहोर, भुजिया, पण्डो) का कार्यक्रम ग्राम ककना में आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में जनजातियों द्वारा अपने  रहन सहन, वेश भूषा और मनमोहक सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में उदय कुमार पण्डो, प्रदेश अध्यक्ष सर्व विशेष पिछड़ी जनजाति समाज कल्याण समिति, छत्तीसगढ़ , जोगी राम हसदा, प्रदेश अध्यक्ष, पहाड़ी कोरवा समाज,मुन्नी बाई कोरवा,एव समाज के सभी पदाधिकारीगण, श्री जी०आर०चुरेंद्र, आयुक्त, श्री आर०के० खूंटे उपायुक्त सरगुजा संभाग अम्बिकापुर, एसडीएम राजीव जेम्स कुजूर,मुख्य कार्यपालन अधिकारी अनिल तिवारी खंड शिक्षा अधिकारी आदित्य पाटनवार , एसडीओ रवि श्रीवास्तव, रेंजर महाजन साहू,थाना प्रभारी,सुभाष कुजूर, डॉक्टर ए पी गुप्ता, डॉक्टर अवधेश साहू,क्षेत्रीय 








एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)