अंबिकापुर
(समाचारवाणी)
सरगुजा संभाग में तेजी से बढ़ रहे ठंड और पहाड़ी इलाकों में शीत लहर की चपेट में आने के कारण सरगुजा कलेक्टर श्री विलास भोसकर द्वारा शालेय समय में परिवर्तन किया गया है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा और 31 जनवरी तक के लिए प्रभावशील रहेगा। सरगुजा जिले में समस्त शासकीय शासकीय शिक्षण संस्थानों में छोटे बच्चों को ठंड में बीमार होने और सुरक्षा की दृष्टि से सरगुजा जिला प्रशासन द्वारा यह पहल किया गया है। कलेक्टर सरगुजा द्वारा जारी आदेश के तहत सभी स्कूलों में अब परिवर्तित समय से कक्षाएं लगेंगे।



